Move to Jagran APP

PM Varanasi Visit : पीएम नरेन्‍द्र मोदी के उपहारों से फिर चमकेगा वाराणसी का मन-आंगन, शिक्षा और स्वास्थ्य संग सुरक्षा व पर्यटन का होगा विकास

PM Narendra Modi गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में होंगे। इस बार भी वह काशी के बहुआयामी विकास के लिए अपने क्षेत्र की जनता को अनेक विकास परियोजनाओं का उपहार देंगे। तैयार हो चुकी 32 परियोजनाएं जनता को अर्पित करेंगे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 02:20 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 01:03 PM (IST)
PM Varanasi Visit : पीएम नरेन्‍द्र मोदी के उपहारों से फिर चमकेगा वाराणसी का मन-आंगन, शिक्षा और स्वास्थ्य संग सुरक्षा व पर्यटन का होगा विकास
PM Modi Varanasi Visit वाराणसी के बड़ा लालपुर स्टेडियम में नया बना एथलीट ट्रैक।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में होंगे। इस बार भी वह काशी के बहुआयामी विकास के लिए अपने क्षेत्र की जनता को अनेक विकास परियोजनाओं का उपहार देंगे। तैयार हो चुकी 32 परियोजनाएं जनता को अर्पित करेंगे। साथ ही, 13 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को जो प्रमुख योजनाएं समर्पित करेंगे, पेश है उनकी एक झलक...।

loksabha election banner

इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पणः

- 34.65 करोड़ की लागत से लहरतारा फोरलेन पर वरुणा नदी पर बना पुल

- 13.91 करोड़ की लागत से बनी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई

- 28.69 करोड़ की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बना दशाश्वमेध भवन

- 9.34 करोड़ से बीएचयू में बना वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-2

- 6.38 करोड़ की लागत से सिंधोरा में बना पुलिस स्टेशन भवन

- 3.30 करोड़ से पिंडरा में बना फायर स्टेशन

- 7 करोड़ की लागत से बड़ालालपुर स्थित डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट काम्प्लेक्स में बना सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

- 1.26 करोड़ से डा.भीमराव आंबेडकर स्पोट् र्स काम्प्लेक्स में बास्केटबाल कोर्ट

- 4.96 करोड़ की लागत से दुर्गाकुंड में बना वृद्धाश्रम में थीम पार्क

- बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज-38.11 करोड़

- शाही नाला का कबीरचौरा से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक डायवर्जन- 10.62 करोड़

- सिस वरुणा पेयजल योजना में राइजिंग मेन लाइन का लीकेज वर्क -4.22 करोड़

- मुकीमगंज महमूरगंज में ट्रेंचलेस टेक्नालाजी से सीवर लाइन कार्य - 2.82 करोड़

- शाही नाला का जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य ट्रेंचलेस विधि से-85.87 करोड़

- वरुणापार का 25782 घरों को सीवर लाइन कार्य-107.09 करोड़

- रामनगर में राजकीय बालिका गृह-6.50 करोड़

- आइपीडीएस के तहत नगवां में 33/11 केवी जीआइएस सबस्टेशन- 20.65 करोड़

- सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य-6.26 करोड़

- पुरानी काशी में कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनरोद्धार-17.09 करोड़

- नमो घाट फेज-1 का पुनरोद्धार- 35.83 करोड़

- लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार-10 करोड़

- गंगा में 500 डीजल-पेट्रोल चालित नावों का सीएनजी में कनवर्ट- 29.70 करोड़

- नमो घाट पर बाथिंग जेटी का निर्माण -1.95 करोड़

- थाना मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी में हास्टल, बैरक और विवेचना रूम-3.47 करोड़

- पीडब्ल्यूडी की आठ सड़कें-9.28 करोड़

- फूलपुर-सिंधोरा लिंक रोड का चौड़ीकरण-7.39 करोड़

- पिंडरा-कठिरांव रोड का चौड़ीकरण-17.10 करोड़

- पिंडरा के महगांव में आइटीआइ- 14.16 करोड़

- धरसौना-सिंधौरा रोड का चौड़ीकरण -9.26

- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सात सड़कें- 11.89 करोड़

- दासेपुर हरहुआ में 608 प्रधानमंत्री आवास -27.32 करोड़

-ग्रामीण पेयजल योजना तातेपुर-5.46 करोड़

इन विकास योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास

1-सिक्स लेन रोड लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा -241.80 करोड़

2-सिक्स लेन रोड पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक-218.66 करोड़

3-फोर लेन रोड कचहरी से संदहा तक- 241.89 करोड़

4-सर्किट हाउस में अतिरिक्त नया ब्लाक-3.74 करोड़

5-वाराणसी-भदोही रूरल रोड- 21.98 करोड़

6-ग्रामीण क्षेत्र में पांच रोड और चार सीसी रोड-8.29 करोड़

7-बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज- 32.77 करोड़

8-वल्र्ड बैंक के सहयोग से सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट के तहत जनसुविधा के विकास कार्य- 72.63 करोड़

9-पर्यटन विकास योजना के तहत पावन पथ का निर्माण अष्टविनायक व द्वादश ज्योर्तिलिंग और अष्ट भैरव, नवगौरी यात्रा-12.52 करोड़

10-पर्यटन विकास योजना के तहत पांचो पंडवा पड़ाव का निर्माण-39.22 करोड़

11- पुरानी काशी में पर्यटन विकास योजना के लिए हबीबपुरा वार्ड चेतगंज वार्ड-1 व 2, पियरी कला वार्ड 1 व 2 व पान दरीबा में निर्माण-27.31 करोड़

12-संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में पुनर्निमाण का कार्य फेज-1-87.36 करोड़।

13-हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण पेजयल योजना के तहत 67 योजनाएं-212.41 करोड़ रुपये।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.