Move to Jagran APP

वाराणसी में मार्च निकालकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल, निकाली जागरूकता रैली

Varanasi marches questions raised about women safety awareness rally taken out वाराणसी में मार्च निकालकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल निकाली जागरूकता रैली। इस दौरान महिलाओं ने अपने हित मे आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी भी की।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 06:57 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 06:57 PM (IST)
वाराणसी में मार्च निकालकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल, निकाली जागरूकता रैली
वाराणसी में मार्च निकालकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल।

वाराणसी, जेएनएन। आशा ट्रस्ट, लोक समिति व सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हरसोस व हरपुर गांव में सैकड़ों लोगों ने महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता के अभियान के तहत गांव में कैंडल मार्च निकाला। रैली में शामिल लोगों ने लैंगिक भेदभाव, घरेलू महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न, दहेज़, बाल विवाह, नशा जैसे सामाजिक कुरीतियों  के खिलाफ आवाज उठाई। कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों महिलाएं, लड़कियां और युवाओं घरेलू महिला हिंसा बन्द करो भ्रूण हत्या पर रोक लगाओ, बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज़ छोडो जाती पाती तोड़ो, भीख नही अधिकर चाहिए जीने का सम्मान चाहिए, औरत भी जिन्दा इंसान नही भोग की वह सामान, यौन हिंसा पर रोक लगाओ, शराब बिक्री पर रोक लगाओ के नारे लगाये और भेदभाव, घरेलू महिला हिंसा, बाल विवाह पर रोक लगाने की मांग किया।  

loksabha election banner

 

वहीं दूसरी तरफ लोक समिति के पहल पर हरसोस गांव में रैली निकाली गयी। रैली कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने कहा कि महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 कानून बनाया गया है। इसके प्रति हमें जागरूक होना होगा तभी समाज में गैर बराबरी कम होगी।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि ओं ने कहाकि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं पर हो रहे शारीरिक, मानसिक हिंसा व उत्पीड़न से महिलाओं का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। किशोरावस्था में ही बच्चियां खुद को असहाय महसूस करती हैं। इस मुद्दे को लेकर संगठन द्वारा बीते 25 सितम्बर से महिला हिंसा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन 16 दिसम्बर को तहसील राजातालाब में किया जायेगा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप  से अनीता, सोनी, आशा, सरोज, पंचमुखी, सुनील मास्टर, श्यामसुन्दर, अमित, शिवकुमार, आलोक, श्यामसुन्दर, चन्द्रकला, रामबचन आदि लोग शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.