Varanasi City Weather Update : छाएं भले बदरा, पर वाराणसी शहर में बरसेंगे नहीं

मानसून अब पूर्वांचल से लगभग वापस चला गया है। इसके कारण बारिश की कम ही संभावना है। हां हवा में अगर जब नमी आएगी तो आसमान में बादल छा सकते हैं। गुरुवार की शाम को ऐसा हुआ भी। पूरे दिन तेज धूप थी लेकिन शाम को बादल हो गए थे।