Move to Jagran APP

Varanasi Airport देश के टॉप 50 हवाई अड्डों में वाराणसी 20वें पायदान पर पहुंचा

Varanasi Airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के टॉप 50 हवाई अड्डों में 20वें पायदान पर पहुंच गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 30 May 2020 07:10 AM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 01:20 PM (IST)
Varanasi Airport देश के टॉप 50 हवाई अड्डों में वाराणसी 20वें पायदान पर पहुंचा
Varanasi Airport देश के टॉप 50 हवाई अड्डों में वाराणसी 20वें पायदान पर पहुंचा

वाराणसी, प्रवीण यश। Varanasi Airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के टॉप 50 हवाई अड्डों में 20वें पायदान पर पहुंच गया है। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या से यह उपलब्धि मिली है, जबकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस सूची में वाराणसी एयरपोर्ट 23वें स्थान पर था। एयरपोर्ट के तीन पायदान बढऩे पर अधिकारियों में खुशी का माहौल है।

loksabha election banner

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में वाराणसी एयरपोर्ट पर 8.1 फीसद यात्रियों की बढ़त दर्ज की गई और कुल 30,10,702 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आवागमन हुआ जिसमें 27,78,972 घरेलू यात्री और 2,31,730 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। जारी सूची में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधीन आने वाले 20 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में केवल वाराणसी एयरपोर्ट पर ही तेजी से यात्रियों की संख्या बढ़ी है जबकि दर्जनभर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2,785,015 का आवागमन हुआ था जिसके चलते इस लिस्ट में वाराणसी एयरपोर्ट 23वें पायदान था।

948 करोड़ खर्च कर बनाया जाना है नया टर्मिनल

वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के चलते ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 948 करोड़ रुपये खर्च कर नया टर्मिनल भवन बनाया जाना है। नए टर्मिनल भवन बनाने को लेकर तैयारी चल रही थी, इसी बीच वैश्विक महामारी कोरोना का संकट आने के चलते टर्मिनल निर्माण कार्य थोड़ा आगे बढ़ सकता है। नए टर्मिनल भवन में अत्याधुनिक चेक-इन काउंटर, आइरिस स्कैनिंग से प्रवेश सिस्टम, इनलाइन एक्सरे सिस्टम, सेल्फ चेकिंग कियास्क, एस्कलेटर, एलिवेटर सहित कई अत्याधुनिक कार्य किए जाएंगे। यह टर्मिनल भवन काशी के महत्व को देखते हुए गंगा की लहरों और शिवलिंग की आकृति की तरह बनाया जाएगा। यह भी बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अब विमान यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे वाराणसी एयरपोर्ट के विकास में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दो-तीन माह में सब कुछ सामान्य हो जाएगा और यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।

दो साल में बढ़े 10 लाख विमान यात्री

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2015 से ही यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, पिछले दो वर्षों में ही वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में 10 लाख का इजाफा हुआ है।

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन

वित्तीय वर्ष     यात्री

2014-15    1,020,118

2015-16    1,383,982

2016-17    1,916,454

2017-18    2,087,581

2018-19    2,785,015

2019-20    30,10,702

यात्रियों की संख्या बढऩा एयरपोर्ट और वाराणसी के लिए गर्व की बात

यात्रियों की संख्या बढऩा एयरपोर्ट और वाराणसी के लिए गर्व की बात है। एयरपोर्ट के अधिकारी कर्मचारी और सभी एजेंसी बधाई के पात्र हैं। आगे और बेहतर करने का प्लान चल रहा है जिससे काफी संख्या में यात्रियों और पर्यटकों का आवागमन हो सके।

-आकाशदीप माथुर, निदेशक, वाराणसी एयरपोर्ट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.