Varansi : महज 800 रुपये के खातिर नर्स ने नवजात देने से किया इनकार, मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर चुकाए पैसे

बताया जा रहा है क‍ि घर जाने के लिए प्रसूता ने काफी मिन्‍न्‍तें की लेकिन नर्स नहीं मानी। नर्स पैसे लेने के लिए जिद पर अड़ी रह गई और अस्पताल से छुट्टी भी नहीं दे रही थी। बबिता ने थकहार कर मंगलसूत्र को गिरवी रख कर पैसे लाने को कहा।