जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दस मार्च के बाद समाजवादी पार्टी स्माप्तवादी पार्टी हो जाएगी। इसके लिए आजमगढ़ में कमल का फूल खिलाना होगा। इस बार भाजपा ने तीन सौ पार का नारा दिया। कहा कि सपा, कांग्रेस, बसपा व सहयोगी दल पिछले चुनाव में भी एक हुए थे। इस चुनाव में भी सभी एक ही है। इस बार इनकी विदाई जनता ने सुनिश्चित कर दी है। साइकिल बंगाल की खाड़ी में चली जाएगी और अखिलेश विदेश जाने की तैयारी में है। उपमुख्यमंत्री बुधवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ में पार्टी प्रत्याशी अरविंद जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
गृहमंत्री अमित शाह के नहीं आने पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े माफिया के खिलाफ हमारी सरकार ने कार्रवाई की, जिससे वे अभी जेल में है। सरकार बनी तो गांव और कस्बों में उनके गुर्गों पर कार्रवाई की जाएगी। माफिया की भूमि पर मकान बनाकर गरीबों को देने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है। आजमगढ़ से कमल को भेजें। केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से विकास की गंगा बहेगी। आप विपक्षियों की जमानत जप्त कर दें। योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर व काशी विश्वनाथ धाम इसका साक्षात उदाहरण है। सपा पर हमला बोलते हुए कहां कि इनके कार्यकाल में 700 दंगे हुए। खुलेआम गुंडा लोगों की हत्या कर देते थे। उन्होंने लोगों से लक्ष्मी रूपी कमल को खिलाने की अपील की।