Move to Jagran APP

UP Board Result 2022 : सोनभद्र में ममता कुमारी ने हाईस्कूल और खुशी केशरी ने इंटर में किया टाप

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को लेकर इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने 18 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया है। दसवीं के नतीजे दोपहर दो बजे परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी upmsp.edu.in और upresults.nic.in लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 09:22 PM (IST)
Hero Image
परीक्षार्थी upmsp.edu.in और upresults.nic.in लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर की ममता कुमारी तो इंटर में डाक्टर आंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा की खुशी केसरी ने टाप किया है। इससे उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

स्वजन ने दोनों बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 23886 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें से 21857 बच्चे शामिल हुए और 18419 बच्चे उत्तीर्ण हुए। परीक्षा फल 84.27 फीसदी रहा। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 18750 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें से 17498 बच्चे उपस्थित हुए और 15305 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इसका परीक्षा परिणाम 87.47 प्रतिशत रहा। खास यह रहा कि दोनों परीक्षाओं में छात्राओं ने टाप कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि हाईस्कूल में श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर की छात्रा ममता कुमारी ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने 600 में 555 नंबर प्राप्त किया है। उधर इंटरमीडिएट की परीक्षा में डाक्टर आंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा की छात्रा खुशी केसरी ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया है। उन्होंने 500 में 454 अंक प्राप्त किया है। राजवंशी देवी इंटर कॉलेज मोहिउद्दीनपुर कोन के गौरव कुमार ने 451 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज की छात्रा रागिनी उपाध्याय ने 446 अंक प्राप्त कर तृतीय व निधि मिश्रा ने 439 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है।

सर्वर डाउन होने से परीक्षा परिणाम देखने में हुई परेशानी

यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर बाद जारी हुआ। पहले हाईस्कूल का परिणाम घोषित हुआ। स्थिति यह रही कि लोग कंप्यूटर सेंटरों पर परिणाम देखने गए तो पता चला कि विभागीय साइट ही नहीं खुल रही है। सर्वर डाउन होने से लोगों को परीक्षा परिणाम जानने के लिए इंतजार करना पड़ा। बच्चों में जहां इसको लेकर उत्सुकता रही वहीं साइट न खुलने से उनके चेहरे का तनाव भी बढ़ जाता रहा। हालांकि साइबर कैफों पर इस बार पहले की तरह भीड़ नहीं रही। ज्यादातर बच्चों ने अपने मोबाइल पर ही परीक्षा परिणाम देख लिया। बेहतर नंबर लाने वाले बच्चे परीणा देख खुशी से झूम उठे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।