UP Board Result 2022 : हाईस्कूल में रिया यादव और इंटरमीडिएट में निशांत जौनपुर के बने टापर
up board result jaunpur 2022 यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को लेकर इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने 18 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया है। जौनपुर के परीक्षार्थी upmsp.edu.in और upresults.nic.in लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 09:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल में आरएएस इंटर कालेज रामपुर दवन सिंह करंजाकला की छात्रा रिया यादव 95.50 फीसद अंक पाकर टाप पर है। इस मेधावी ने 600 में 573 अंक हासिल किया है। इंटरमीडिएट में तिलकधारी सिंह इंटर कालेज के छात्र निशांत कुमार यादव टापर हैं। इन्होंने 90.80 फीसद अंक हासिल किया है। इनको 500 में 454 अंक मिले। वैश्विक महामारी कोरोना की बाधा व परीक्षा में कड़ाई के बावजूद जनपद का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। इस बार के परीक्षा परिणाम में जनपद हाईस्कूल में प्रदेश में 66 वें व इंटरमीडिएट में 54 वें पायदान पर है।
हाईस्कूल टापरों की सूची में कलावती अवध नारायण इंटर कालेज रखवा बेलवा की छात्रा अंजली सिंह 95.17 फीसद अंक पाकर दूसरे स्थान पर है। इसने 600 में 571 अंक हासिल किया, वहीं भोलानाथ यूएमवी आलमगंज बरसठी की छात्रा अंजली यादव ने 94.67 फीसद अंक के साथ जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मेधावी को 600 में 568 अंक मिले हैं।इंटरमीडिएट में इंदू बालिका इंटर कालेज शाहपुर सिकरारा की श्रेया सिंह 90 फीसद अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर है, इसने कुल 500 में 450 अंक पाया, जबकि तीसरे स्थान पर 88.80 अंक के साथ नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज की श्रेया यादव है। इन्होंने 500 में 444 अंक पाया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में जनपद के 630 विद्यालयों के 149057 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल के 78962 परीक्षार्थियों में 73643 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 62822 को सफलता मिली। हाईस्कूल में कुल 85.31 फीसद परीक्षा परिणाम है, वहीं इंटरमीडिएट में 76164 छात्रों में 72050 परीक्षा में शामिल हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में 60718 छात्रों ने सफलता हासिल की। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 84.27 फीसद है।
इंटरनेट ने दिया साथ तो बन गई बात परीक्षा परिणाम के इंतजार में जहां परीक्षार्थियों की शुक्रवार की रात उत्सुकता में बीती, वहीं अभिभावक भी इसे लेकर परेशान रहे। शनिवार को दो बजे परिणाम जैसे ही नेट पर डाले गए, इसे देखने की होड़ लग गई। नेट का भी साथ मिलने से उत्साह का यह क्षण दोगुना हो गया। हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों में स्पीड स्लो होने से परीक्षा फल जानने को लेकर परीक्षार्थियों को दिक्कत भी हुई। सोशल साइट की मस्ती छोड़ छात्र मोबाइल में अपना परिणाम देखते नजर आए। परीक्षा परिणाम आने के साथ पूरा समय जिज्ञासा के साथ उत्सुकता बनी रही। अभिभावक भी अपने लाडलों का हाल जानने को बेचैन दिखे। आमतौर पर ऐसे समय में लोड बढ़ने के साथ ही साइट भी धीमी हो जाती है। हालांकि इस बार ऐसा कम ही देखने को मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।