UP Board Result 2022 : वाराणसी में हाईस्कूल में शीर्ष पर आशुतोष और इंटर में अक्षरा
हाईस्कूल में शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज आयर के छात्र आशुतोष कुमार 96.33 फीसद अंक के साथ प्रदेश में आठवेें स्थान पर तो जिले में अव्वल रहे। वहीं इंटर में श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज भैरवनाथ की अक्षरा कसेरा 90.60 फीसद अंक अर्जित कर अव्वल रहीं।
By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 09:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल व इंटर दोनों में बालिकाओं की जय-जय रही। लड़कों की तुलना में हाईस्कूल मेें 6.05 फीसद तो इंटर में 4.72 फीसद लड़कियां अधिक पास हुईं। हालांकि दसवीं में जिले की टाप टेन सूची में लड़के छाए रहे। शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, आयर के छात्र आशुतोष कुमार 96.33 फीसद अंक के साथ प्रदेश में आठवेें स्थान पर तो जिले में अव्वल रहे। दूसरे स्थान पर देववाणी इंटर कालेज, छितौनी के अमित यादव (95.17 फीसद अंक ), तीसरे स्थान पर बीएनआइसी, भैरव तालाब के अमर कुमार मौर्या (95 फीसद), मां भगवती इंटर कालेज कोइरीपुर, बड़ागांव के मौसम यादव 94.33 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कालेज खालिसपुर के अनुज कुमार मिश्रा 94.17 अंक प्राप्त कर टाप टेन की सूची में पांचवें स्थान पर नाम दर्ज कराने में सफल रहे।
इस तरह टाप टेन की सूची में पांचवें स्थान तक बालकों की बल्ले बल्ले रही। छठवें स्थान पर बीटीएसएचएस स्कूल कमच्छा के विधान सिंह व विद्या विहार इंटर कालेज सलारपुर की नैनसी ओझा 93.67 फीसद अंकों के साथ संयुक्त रूप से कब्जा जमाने में सफल रहीं। हालांकि हाईस्कूल संपूर्ण परिणाम की बात करें तो जिले में कुल 39 हजार 374 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इसमें 90.53 फीसद पास हुए। बालिकाओं का परिणाम 93.01 फीसद तो बालकों का 87.97 फीसद रहा।
जिले में 12वीं के परीक्षा परिणाम की टाप टेन सूची में बालिकाओं का बोलबाला रहा। श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज भैरवनाथ की अक्षरा कसेरा 90.60 फीसद अंक अर्जित कर अव्वल रहीं। निवोदिता शिक्षा सदर बालिका इंटर कालेज की अंजू त्रिपाठी 90.20 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर, प्यारी देवी इंटर कालेज रामनगर वैभव वर्मा 89.20 फीसद अंक के साथ तीसरे, सुधाकर महिला इंटर कालेज पांडेयपुर की खुशी सिंह 89 फीसद अंक हासिल कर चौथे, अमर ज्योति जोखन इंटर कालेज लशकरपुर की अमीशा पटेल 88. 60 अंक हासिल कर पांचवें तो कालिका धाम इंटर कालेज सेवापुरी की स्नेहा पटेल 88.40 अंक के साथ छठवां स्थान हासिल किया। इस तरह जिले की टाप टेन सूची में छह स्थान में पांच पर लड़कियों का ही कब्जा रहा। इंटर में शहरी तो हाईस्कूल में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का परिणाम अच्छा दिखा।
इंटरमीडिएट में कुल 45 हजार 16 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 88.18 फीसद बालक तो वहीं 92.80 फीसद बालिकाएं पास हुईं। जिले का संपूर्ण परीक्षा परिणाम 90.52 फीसद रहा।हाईस्कूल की टाप टेन सूची
रैंक
--
--
--
नाम
--
--
--
अंक प्रतिशत
--
--
--
स्कूल का नाम
1 आशुतोष कुमार 96.33 शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, आयर2 अमित यादव 95.17 देववाणी इंटर कालेज, छितौनी3 अमर कुमार मौर्या 95 बीएनआइसी, भैरव तालाब4 मौसम यादव 94.33 मां भगवती इंटर कालेज कोइरीपुर बड़ागांव5 अनुज कुमार मिश्रा 94.17 संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कालेज खालिसपुर
6 विधान सिंह 93.67 बीटीएसएचएस स्कूल कमच्छा6 नैनसी ओझा 93.67 विद्या विहार इंटर कालेज सलारपुर7 शिवम वर्मा 92.83 संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कालेज खालिसपुर7 अवनीश पटेल 92.83 एसबीएमआइसी बरजी नएपुर8 श्रीअंश विश्वकर्मा 92.17 यूपी इंटर कालेज भोजूबीर
9 आकांक्षा पटेल 92.0 विद्या मंदिर हाईस्कूल सुरही बखरिया10 अंकिता सोनकर 91.83 रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज भोजूबीर10 अजय कुमार 91.83 केएमआइसी कंदवा10 कौशलकांत पटेल 91.83 शांति शिक्षा निकेतन इंटर कालेज आयर10 संध्या पाल 91.83 राष्ट्रीय यूएमवी करसड़ा बच्छांव
10 निहारिका मौर्या 91.83 बीएसआइसी पैगंबरपुर सारनाथ
इंटरमीडिएट की टाप टेन सूची1 अक्षरा कसेरा 90.60 श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज भैरवनाथ2 अंजू त्रिपाठी 90.20 निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कालेज3 वैभव वर्मा 89.20 प्यारी देवी इंटर कालेज रामनगर
4 खुशी सिंह 89.0 सुधाकर महिला इंटर कालेज पांडेयपुर5 अमीशा पटेल 88.60 अमर ज्योति जोखन इंटर कालेज लशकरपुर6 स्नेहा पटेल 88.40 कालिकाधाम इंटर कालेज सेवापुरी6 सुनील प्रजापति 88.40 शिवचरण स्मारक इंटर कालेज मेंहदीगंज राजातालाब7 करिश्मा यादव 88.20 श्रद्धा इंटर कालेज कचनार राजातालाब
8 करण पाल 88.0 अटल बिहारी वाजपेयी इंटर कालेज श्रवणपुर9 अर्चना पाल 87.40 श्री बलदेव इंटर कालेज बड़ागांव9 कोमल वर्मा 87.40 कालिकाधाम इंटर कालेज सेवापुरी9 राजन कुमार 87.40 दीपराज इंटर कालेज कटारी चोलापुर10 आशुतोष प्रजापति 87.20 अर्जुन प्रसाद इंटर कालेज खजुरी मिर्जामुराद
10 आकांक्षा कुमारी 87.20 श्रद्धा इंटर कालेज कचनार राजातालाब10 नंदनी मौर्या 87.20 शिवकुवारी बालिका इंटर कालेज पिंड्रापिछले आठ वर्षों का रिपोर्ट कार्डवर्ष हाईस्कूल इंटर2015 87.81 93.492016 79.98 80.602017 79.35 77.432018 79.13 81.612019 80.95 75.772020 85.72 77.932021 97.60 97.602022 90.53 90.52
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।