Move to Jagran APP

UP Board Result 2020: सोनभद्र में हाईस्कूल में मानसी व इंटरमीडिएट में करन ने किया टॉप

सोनभद्र में हाईस्कूल की परीक्षा में रामनारायण इंटर कालेज बिरधी नरोखर की मानसी पटेल व इंटरमीडिएट में चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के करन कुमार ने टॉप किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 03:51 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 03:51 PM (IST)
UP Board Result 2020: सोनभद्र में हाईस्कूल में मानसी व इंटरमीडिएट में करन ने किया टॉप
UP Board Result 2020: सोनभद्र में हाईस्कूल में मानसी व इंटरमीडिएट में करन ने किया टॉप

सोनभद्र, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इसमें हाईस्कूल के 76.37 व इंटर के 82.24 फीसद बच्चों ने सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल की परीक्षा में रामनारायण इंटर कालेज बिरधी नरोखर की मानसी पटेल व इंटरमीडिएट में चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के करन कुमार ने जिला टॉप करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा जिले के टाप-10 बच्चों में हाईस्कूल के 14 व इंटरमीडिएट के 19 बच्चे शामिल हैं।

loksabha election banner

टॉपरों में शहर के साथ ही गंवई परिवेश में पले-बढ़े बच्चों का खूब दबदबा रहा। इस बार टाप करने वालों में हाईस्कूल में बालिकाएं तो इंटरमीडिएट में बालक अधिक रहे। दोपहर 12 बजे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी हुआ। हालांकि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दोपहर डेढ़ बजे से देख पाए। घोषित परिणाम के मुताबिक हाईस्कूल में परीक्षा देने वाले 28321 परीक्षार्थियों में से 76.37 फीसद यानि 19805 बच्चे पास हुए। राम रानाराण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरधी नरोखर की मानसी पटेल ने 600 में से 544 (90.67) हासिल किया।

रेणुकूट के आदित्य बिड़ला इंटर कालेज की काजल मौर्या व स्वामी सत्यानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओबरा की अंशिका सिंह ने संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक केा 535(89.17) अंक प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर एसवीएम इंटर कालेज खड़िया योगीचौरा की खुशनुमा परवीन रहीं। इनको 533(88.83) अंक प्राप्त हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट में चंद्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के छात्रों का दबदबा रहा। यहां के करन कुमार ने 500 में से 439(87.80) अंक प्राप्त कर जिले में टॉप पर रहे, जबकि यहीं के नीरज कुमार ने 437 (87.40) अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया। टॉप टेन में यहां के दो अन्य छात्रों ने भी कब्जा जमाया है। तीसरे स्थान पर शिवम इंटर कालेज महुली के आशुतोष सूर्य को मिला। इन्हें 431(86.20) अंक प्राप्त हुए। डीआइओएस कार्यालय से मिली टॉपरों की सूची में हाईस्कूल के 14 में से सात छात्राओं ने कब्जा जमाया है, शुरूआत चार स्थान भी छात्राओं ने अपने कब्जे में रखा है। इंटरमीडिएट के 19 टॉपरों में से चार लड़कियां शामिल हैं।

इंटरमीडिएट के टॉपरों की सूची---

नाम- करन कुमार

प्राप्त अंक : 439

स्कूल : श्रीचद्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज, मधुपुर

नाम- नीरज कुमार

प्राप्त अंक : 437

स्कूल : श्रीचंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज, मधुपुर

नाम- आशुतोष सूर्य

प्राप्त अंक : 431

स्कूल : शिवम इंटर कालेज महुली

नाम- आदित्य कुमार

प्राप्त अंक : 427

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट रेणुकूट

नाम- शुभम तिवारी

प्राप्त अंक : 425

स्कूल : शिक्षा निकेतन इंटर कालेज ओबरा।

नाम- निशांत चौबे

प्राप्त अंक : 425

स्कूल : डीएएसवीएम इंटर कालेज, अनपरा

नाम : स्वामी सिंह

प्राप्त अंक: 425

स्कूल : आरएसएम इंटर कालेज, राबर्ट्सगज

नाम : सत्य प्रकाश

प्राप्त अंक : 423

स्कूल : संत भगवानानंद पब्लिक स्कूल

नाम : प्रतिभा पांडेय

प्राप्त अंक : 423

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट

नाम : अमन कुमार सिंह

प्राप्त अंक : 422

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट

नाम : अनन्या यादव

प्राप्त अंक : 422

स्कूल : हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कालेज, कसयां

नाम : आस्तांग गिरी

प्राप्त अंक : 421

स्कूल : एसवीएम इंटर कालेज खड़िया, योगीचौरा

नाम : रोहित शुक्ला

प्राप्त अंक : 421

स्कूल : विमला इंटर कालेज राबर्ट्सगंज

नाम : रोहित कुमार मौर्य

प्राप्त अंक : 420

स्कूल : श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर

नाम : सत्येंद्र पाल

प्राप्त अंक : 420

स्कूल : श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर

नाम : रवि शंकर यादव

प्राप्त अंक : 419

स्कूल : जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क

नाम : अंजली

प्राप्त अंक : 419

स्कूल : डीएएसवीएम इंटर कालेज अनपरा

हाईस्कूल के टॉपरों की सूची....

नाम : मानसी पटेल

प्राप्त अंक : 544

स्कूल : रामनारायण उ.मा. बिरधी नरोखर

नाम : काजल मौर्या

प्राप्त अंक : 535

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट

नाम : अंशिका सिंह

प्राप्त अंक : 535

स्कूल : स्वामी सत्यानंद सरस्वती उमा विद्यालय ओबरा

नाम : खुशनुमा परवीन

प्राप्त अंक : 533

स्कूल : एसवीएम इंटर कालेज चोगीचौरा

नाम : गौरव कुमार

प्राप्त अंक : 532

स्कूल : आरडी इंटर कालेज महीउद्दीनपुर, कोन

नाम : सुहानी पटेल

प्राप्त अंक : 530

स्कूल : बाबा बिहारी इंटर कालेज भरकवाह,करमा

नाम : मुस्कान तिवारी

प्राप्त अंक : 539

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज, रेणुकूट

नाम : चंदन कुमार मौर्य

प्राप्त अंक : 528

स्कूल : विमला इंटर कालेज राबर्ट्सगंज

नाम : आशुतोष कुमार जायसवाल

प्राप्त अंक : 527

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज, रेणुकूट

नाम : साहील कुमार जायसवाल

प्राप्त अंक : 527

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज, रेणुकूट

नाम : सत्येंद्र कुमार

प्राप्त अंक : 526

स्कूल : आदित्य बिड़ला इंटर कालेज, रेणुकूट

नाम : अंकित गुप्ता

प्राप्त अंक : 526

स्कूल : मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज पांपी

नाम : शुभम सिंह

प्राप्त अंक : 525

स्कूल : एमवीएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज

नाम : आकांक्षा कुमारी

प्राप्त अंक : 525

स्कूल : एसवीएम इंटर कालेज ककरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.