Move to Jagran APP

UP Board : अंक सुधार परीक्षा के लिए बोर्ड ने किया जारी, वाराणसी के परीक्षार्थियों को विद्यालयों से ही मिलेंगे प्रवेश पत्र

यूपी बोर्ड ने 18 सितंबर से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा के लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रधानाचार्य अपने यूजर आइडी पासवर्ड से लागिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 06:02 PM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 06:02 PM (IST)
UP Board : अंक सुधार परीक्षा के लिए बोर्ड ने किया जारी, वाराणसी के परीक्षार्थियों को विद्यालयों से ही मिलेंगे प्रवेश पत्र
यूपी बोर्ड ने 18 सितंबर से होने वाली अंक सुधार परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। यूपी बोर्ड ने 18 सितंबर से होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा के लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रधानाचार्य अपने यूजर आइडी पासवर्ड से लागिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को संबंधित विद्यालयों से ही प्रवेश पत्र मिलेगा।

loksabha election banner

अंक सुधार की परीक्षा छह अक्टूबर तक दो पालियों में होगी। परीक्षाएं तीन घंटे के स्थान दो घंटे की ही होगी। प्रथम पाली सुबह आठ से 10.15 व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से 4.15 बजे तक होगी। जनपद 1031 परीक्षार्थियों के लिए अब केंद्रों की संख्या बढ़ा कर 15 कर दी गई है। इसमें हाईस्कूल के 390 व इंटर के 641 परीक्षार्थी शामिल हैं।

कापियों का वितरण शुरू

राजकीय क्वींस इंटर कालेज में सादी कापियों ही पहले से ही डंप रखी हुई थी। परीक्षा स्थगित होने के बाद भी मुख्यालय कापी नहीं गई। वहीं बोर्ड के निर्देश पर सोमवार से कापियों का वितरण शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 15 में से आठ केंद्रों के प्रतिनिधि कापी ले गए। क्वींस

राजकीय क्वींस कालेज में बना आनलाइन कंट्रोल रूम

अंक सुधार परीक्षा की निगरानी राजकीय क्वींस कालेज में आनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के लिए जनपद स्तर दो व मंडल स्तर पर चार सचल दलों का गठन किया किया गया है। इसके अलावा 15 केंद्र व्यवस्थापक, 15 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, सात जोनल मजिस्ट्रेट, 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। जो परीक्षा पर नजर रखेंगे।

दस जिलों में अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है

जनपद 10वीं 12वीं योग

आजमगढ़ 571 860 1431

मऊ 290 321 611

बलिया 281 442 723

जौनपुर 465 1674 2139

गाजीपुर 301 805 1106

वाराणसी 390 641 1031

चंदौली 304 288 592

भदोही 75 156 231

मीरजापुर 428 465 893

सोनभद्र 130 302 432

योग : 3235 5914 9149


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.