वाराणसी, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड के परिक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में बोर्ड परीक्षार्थियों का पेपर छूटने की खबरें प्राय: मिलती रहती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस बार बोर्ड ने एक और अभिनव प्रयोग करते हुए प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल भी दे दिया है।

विद्यार्थियों को होगी सहूलियत

प्रवेश पत्र पर ही छात्रों के संबंधित विषय, उक्त विषय की तिथि समय के साथ अंकित होने से यूपी बोर्ड के हाइस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को बड़ी सहूलियत मिल रही है। छात्र प्रवेश पत्र पर टाइम टेबल पाकर जहां परीक्षा की तिथि को लेकर बेफिक्र हो चले हैं, वहीं पहली बार बोर्ड के इस निर्णय को सराह भी रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में अलग से टाइम टेबल में सभी तरह के विषयों का पूरा ब्यौरा होता था। ऐसी स्थिति के बीच कभी-कभी असमंजस में किसी छात्र की परीक्षा तक छूटती रही है।

पहले दिन 102 कॉलेजों को वितरण

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रवेश पत्र लेने के लिए कॉलेजों की ओर से भीड़ लगी रही। पहले दिन शुक्रवार को कुल 102 विद्यालयों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र सौंपा गया। शनिवार को भी वितरण जारी रहेगा। छात्रों को अपने-अपने कॉलेजों से ही यह प्राप्त होगा।

हाईस्कूल और इंटर की अलग रंगों की होंगी कॉपियां

बोर्ड परीक्षा में हाइस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की कॉपियां अलग-अलग होंगी। हाईस्कूल का लाल (डार्क) और इंटरमीडिएट का मीरिएंडा (डार्क) रंग का कवर होगा। इससे कॉपियों के पहचान में कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि अभी उत्तर पुस्तिकाओं का इंतजार भी है। यह अभी तक नहीं आ सकी हैं। इसके इतर हाईस्कूल के बहुविकल्पीय विषयों के लिए ओमएमआर सीट का प्रयोग होगा।

अधिकारी बोले

सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम ने कहा कि पहली बार बोर्ड ने प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल दिया है। इससे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत प्रदान होगी।

Edited By: Pragati Chand