Move to Jagran APP

केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी बस्ती में झंडा वितरित किया

केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी बस्ती में लगाया तिरंगा

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 04:02 AM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 04:02 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी बस्ती में झंडा वितरित किया
केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी बस्ती में झंडा वितरित किया

केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी बस्ती में झंडा वितरित किया

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, वाराणसी : केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने हरहुआ ब्लाक के हरिहरपुर गांव में तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों में तिरंगा वितरण किया। उन्होंने लोगों से कहा कि घर-घर तिरंगा एक जनआंदोलन बन गया है। सभी स्वयं इसके भागीदार बनें। उनके साथ विधायक टी राम समेत बब्बू पटेल, संजय सोनकर, श्रीनिकेतन मिश्र, पदुम पांडेय, राकेश जायसवाल आदि थे।

सबरी आज धन्य हो गई

डा. महेंद्र नाथ पांडेय हरिहरपुर आदिवासी बस्ती पहुंचे और वहां झंडा वितरित किया। बस्ती के लोगों ने उन्हें खाने के लिए गुड़ दिया। साथ ही तत्काल गिलास न होने की वजह से हैंडपंप से जग में पानी लाए तो वे चुल्लू से पिये। बस्ती की महिलाओं ने कहा कि आज सबरी धन्य हो गई। महिलाओं ने उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की तस्वीर देकर स्वागत किया।

--

आक्सीजन क्लब ने निकाली बाइक यात्रा

आक्सीजन क्लब की ओर से सिगरा से निकाली गई तिरंगा बाइक यात्रा को आयुष, खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा रथयात्रा, भेलूपुर, लंका, गोदौलिया, लहुराबीर, मलदहिया होते भारत मंदिर पर समाप्त हुई। सारनाथ मंडल की तिरंगा यात्रा राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल के नेतृत्व में महाराजा सुहेलदेव प्रतिमा से निकली। इसमें जेपी सिंह, विद्यासागर राय, संदीप श्रीवास्तव, प्रवीण शुक्ला आदि शामिल रहे।

----------

भाजपा पदाधिकारियों ने तिरंगा देकर इंटरनेट मीडिया पर किया अपलोड

जासं., वाराणसीः हर घर तिरंगा अभियान सब लोग अपने- अपने ढंग से मना रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने शनिवार को लोगों को तिरंगा देकर उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए। अभियान में महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महेश चंद श्रीवास्तव, अशोक चौरसिया आदि थे।

नगर निगम ने घर-घर बांटा तिरंगा : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम एवं वाराणसी वेस्ट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से लोगों को निश्शुल्क झंडा का वितरण किया गया। सारनाथ सब जोन सेनेटरी इंस्पेक्टर विवेक बोहरा के निर्देश पर सुपरवाइजर कमलेश यादव ने क्षेत्र में झंडा वितरण किया। साथ ही पांडेयपुर पहड़िया से आशापुर रोड के किनारे विद्युत खंभों पर दो-दो झंडे लगाए गए। सुपारवजर अरविंद मौर्या की टीम लगी रही।

शहीद स्मारक पर किया पुष्प अर्पित

जागरण संवाददाता, चोलापुर : विकास खंड चोलापुर के ग्राम पंचायत ताड़ी में ग्राम पंचायत अधिकारी कुमार अवनीश व प्रधान धर्मेंद्र के नेतृत्व में बाइक द्वारा तिरंगा रैली निकाली। नियार स्थित पं. रामप्रवेश चौबे पीजी कालेज के तत्वावधान में प्रबंधक सतीश चौबे ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। टिसौरा स्थित एचएस एकेडमी स्कूल, पलहीपट्टी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

राष्ट्रीय प्रतीक भाव व कर्म की प्रेरणा देते हैं : प्रो. समतेन

जागरण संवाददाता, वाराणसी : केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ में राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का महत्व विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। संस्थान के कुलपति प्रो. गेशे नवांग समतेन ने कहा प्रतीकों से भाव जन्म लेते हैं। यही भाव प्रेरित होकर कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग बीएचयू के प्रो. अनिल दुबे, यूपी कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रामसुधार सिंह समेत राजेश मिश्र, प्रो. उमेश चन्द्र सिंह, डा. प्रशांत मौर्य प्रमोद सिंह शामिल रहे।

3506 आंगनबाड़ी केंद्र से निकली रैली

: जिला कार्यक्रम अधिकारी वाराणसी ने बताया कि जनपद की 3506 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। साथ ही 59791 लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

ऋषिकुल के बटुकों ने किया जागरूक

: अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचार्य के छोटे-बड़े बटुकों ने हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर शिवपुर स्थित ऋषिकुल से लोगों को जागरूक किया। पूर्व मंत्री व विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत कराई। महंत शंकरपुरी ने कहा कि देश सबसे पहले है।

खादी आश्रम पर शामिल हुए आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार

खादी आश्रम सिरहिरा, सेवापुरी में यात्रा का शुभारंभ खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। इस दौरान निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तेलियाबाग वाराणसी के रितेश श्रीवास्तव, सहायक निदेशक केपी मिश्र, ओपी सिंह, व संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

34 वाहिनी पीएसी द्वारा वीर रस संध्या का आयोजन

: 34वीं वाहिनी पीएसी द्वारा वीर रस संध्या का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी अनुभाग, अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में जवानों ने देशभक्ति एवं वीर रस से ओत-प्रोत कविताओं का पाठ किया। इस मौके पर सेनानायक डा. राजीव नारायण मिश्र, सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.