Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 6 december 2019 : प्रबंधक पर गाली गलौज का आरोप, नीलू मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता, तेलंगाना पुलिस के समर्थन में महिलाएं और छात्राएं

बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 04:39 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2019 06:20 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 6 december 2019 : प्रबंधक पर गाली गलौज का आरोप, नीलू मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता, तेलंगाना पुलिस के समर्थन में महिलाएं और छात्राएं
Top Varanasi News Of The Day, 6 december 2019 : प्रबंधक पर गाली गलौज का आरोप, नीलू मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता, तेलंगाना पुलिस के समर्थन में महिलाएं और छात्राएं

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें प्रबंधक पर गाली गलौज का आरोप, नीलू मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता, तेलंगाना पुलिस के समर्थन में महिलाएं और छात्राएं,चार अभ्यर्थियों के पर्चे खारिज, जेवरात और नगदी उचक्‍कों ने किए पार आदि खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

 

ग्रामांचल महिला विद्यापीठ की छात्राओं ने प्रबंधक पर गाली गलौज देने का लगाया आरोप, किया तोड़फोड़

फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर (मंगारी) स्थित ग्रामांचल महिला विद्यापीठ में शुक्रवार को सुबह छात्राओं ने प्रबन्धक के ऊपर गंभीर आरोप लगाया, वहीं प्रबन्धक द्वारा गाली गलौज करने से नाराज छात्राएं कालेज के गेट पर एकजुट होकर प्रदर्शन करने के साथ कॉलेज में तोड़फोड़ करने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रबन्धक तथा एक अध्यापिका को थाने ले आई और छात्राओ को समझा बुझाकर मामला शांत किया। सुबह छात्राएं कॉलेज पहुंची थीं तभी कई छात्राएं प्रबन्धक के कमरे में शिकायत दर्ज कराने गयी थीं। उसके बाद बाहरी निकली तो छात्रा ने प्रबन्धक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी साथियों से शिकायत की तो बात बिगड़ गई।

नीलू मिश्रा ने 27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, रिले रेस में मिली सफलता

मलेशिया के कुचिंग शहर में चल रही 27वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनारस की नीलू मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता। नीलू को स्वर्ण पदक 35 प्लस आयु वर्ग में चार गुणे सौ मीटर रिले रेस में मिला। भारतीय टीम में नीलू के अलावा अंजू कुमारी, सुकन्या आचार्या और प्रमिला शामिल थीं। पदक जीतने के बाद नीलू ने मोबाइल पर बातचीत में बताया कि हमारी टीम ने शुरू से पांच मीटर अन्य टीमों से बढ़त बनाई थी, जो अंत तक कायम रही। वहीं दूसरे स्थान पर ईरान और तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया की टीम रही।

Hyderabad doctor murder case: तेलंगाना पुलिस के समर्थन में पूर्वांचल की महिलाएं और छात्राएं, सोशल मीडिया पर बधाई पोस्‍ट

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं तेलंगाना पुलिस आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए ले जाया गया था। जानकारी के अनुसार इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपितों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले पर लगातार प्रतिक्रियाएं और अपडेट तेलंगाना से आने के दौरान पूर्वांचल की भी निगाहें लगी रहीं। घटना को लेकर पूर्वांचल की महिलाओं और छात्राओं में हर्ष है। कई जगहों पर तेलंगाना पुलिस के पक्ष में प्रदर्शन कर उनको बधाई दी जा रही है। जौनपुर जिले में शारदा इंटर कालेज की छात्राओं ने पुलिस को बधाई दी है।

हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव : नामांकन करने वाले चार अभ्यर्थियों के पर्चे खारिज

हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव नामांकन में दाखिल करने वाले चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। निर्धारित आयु सीमा से अधिक उम्र के कारण तीन की और स्नातक खंड-1 में प्रवेश से तीन वर्ष से अधिक पाए जाने पर एक का पर्चा खारिज किया गया। चुनाव अधिकारी डा. विजय कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हर्षिता गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के लिए आकाश कुमार, पुस्तकालय मंत्री के लिए आशीष पाल और विधि संकाय प्रतिनिधि के तौर पर साबिर अली की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है। अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन और महामंत्री पद के पांच प्रत्याशी सहित अन्य पदों के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था।

शादी की खुशियों में लापरवाही की सेंधमारी, लाखों के जेवरात और नगदी शादी के लॉन से उचक्‍कों ने किए पार

शादी की खुशियों में उचक्‍कों की सेंधमारी ने परिवार को ऐसा जख्‍म दिया कि नौबत ठीक शादी के समय आर्थिक तंगी तक की आ गई। लॉन में चल रहे वैवाहिक आयोजन के बीच लॉन से चोरों ने एक बैग में रखी नकदी और कीमती जेवरात उड़ा दिया। पूर्व में वैवाहिक आयोजनों में जेवरात भरे बैग चोरी होने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसमें बाकायदा कई बार गिरोहों की संलिप्‍तता भी सामने आई है जिसमें बच्‍चों से लेकर युवतियाें तक के मिलीभगत से चाेरी की बड़ी घटनाओं को मैरिज हाल और होटलों तक अंजाम देने की घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। ऐसा एक मामला वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के नरियां स्थित गणपति लॉन में सामने आया जहां पर गुरुवार की रात शादी समारोह के दौरान चोरों ने सम्पूर्णानन्द शुक्ल का बैग उड़ा दिया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.