Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 30 July 2019 : विदेशी साध्वी से साधुओं ने की छेड़खानी, कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने, जिंदा जलाए गए किशोर की मौत

मंगलवार को दिन भर बनारस शहर की कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 04:57 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 04:57 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 30 July 2019 : विदेशी साध्वी से साधुओं ने की छेड़खानी, कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने, जिंदा जलाए गए किशोर की मौत

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें वाराणसी में आश्रम में रुकी विदेशी साध्वी के साथ तीन साधुओं ने की छेड़खानी, धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने, चंदौली में जिंदा जलाए गए किशोर की कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत, बस का ब्रेक फेल होने के बाद डिवाइडर से टकराई, भगदड़ के बीच तीन लोग घायल, पूर्वांचल में मानसूनी सक्रियता के बीच बादलों का आसमान में कब्‍जा बरकरार आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी में आश्रम में रुकी विदेशी साध्वी के साथ तीन साधुओं ने की छेड़खानी

शिवपुर थाना के समीप एक आश्रम में रुकी जर्मनी की एक साध्वी ने आश्रम के तीन साधुओं पर लगाया छेड़खानी का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने एक साधु को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपित साधु अभी फरार हैं। शिवपुर पुलिस इस गंभीर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी पहुंचे आइजी से मिलने

धर्मेंद्र गुप्‍ता हत्याकांड मामले में व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अभी तक पुलिस यह भी पता नहीं कर पाई है कि धर्मेंद्र की हत्या के पीछे लूट का मकसद था या बदमाश जान से मारने ही आए थे। घटना का राजफाश नहीं करने से कारोबारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस को एक दिन पूर्व चेतावनी देने के बाद व्‍यापारी धर्मेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध कारोबारी मंगलवार को आइजी विजय सिंह मीणा से मिलने पहुंचे और पुलिस की हीलाहवाली को लेकर अपना रोष जताया।

चंदौली में जिंदा जलाए गए किशोर की कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत

चंदौली जिला स्थित सैयदराजा में रविवार को गंभीर रूप से आग से झुलसे किशोर की मंगलवार को कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद उसका शव बीएचयू अस्‍पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल किशोर को जिंदा जलाने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा था जहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था।

बस का ब्रेक फेल होने के बाद डिवाइडर से टकराई, भगदड़ के बीच तीन लोग घायल

चौकाघाट स्थित पुल के पास मंगलवार की दोपहर एक बस का ब्रेक फेल हो जाने से वह डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस का इंजन बंद हो गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बस का ब्रेक फेल होने की वजह से तीन से चार लोग जख्मी भी हो गए।

पूर्वांचल में मानसूनी सक्रियता के बीच बादलों का आसमान में कब्‍जा बरकरार

पूर्वांचल में मानसूनी सक्रियता के बीच मौसम का रुख काफी मुफीद बना हुआ है। बादलों की आवाजाही के बीच रह रहकर बारिश भी हो रही है। मंगलवार की सुबह भी बादलों की आवाजाही होने की वजह से मौसम काफी बेहतर है। वहीं सुबह से बादलों के बीच से सूरज के कभी-कभी नजर आने से मामूली उमस भी हो रहा है, दोपहर बाद हल्‍की धूप खिली और बादलों के बीच से सूरज की तल्‍खी भी नजर आई।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.