Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 25 september 2019 : गंगा में जलस्‍तर कम होने के साथ ही दुश्‍वारियों ने उठाया सिर, एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी, कश्मीर व अनुच्छेद 370 पर बीएचयू में परिचर्चा

बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 04:58 PM (IST)Updated: Wed, 25 Sep 2019 04:58 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 25 september 2019 : गंगा में जलस्‍तर कम होने के साथ ही दुश्‍वारियों ने उठाया सिर, एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी, कश्मीर व अनुच्छेद 370 पर बीएचयू में परिचर्चा
Top Varanasi News Of The Day, 25 september 2019 : गंगा में जलस्‍तर कम होने के साथ ही दुश्‍वारियों ने उठाया सिर, एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी, कश्मीर व अनुच्छेद 370 पर बीएचयू में परिचर्चा

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें गंगा में जलस्‍तर कम होने के साथ ही दुश्‍वारियों ने उठाया सिर, एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी, कश्मीर व अनुच्छेद 370 पर बीएचयू में परिचर्चा, 100 बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, बादलों की कैद में आसमान आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

गंगा में जलस्‍तर कम होने के साथ ही दुश्‍वारियों ने उठाया सिर, फसल चौपट होने से किसानों में चिंता

सप्‍ताह‍ भर तक गंगा की भीषण बाढ़ अब चौबीस घंटों से उतरने लगी है। पूर्वांचल में मगर गंगा के जलस्‍तर में कमी के बाद भी दुश्‍वारी जस की तस है। बाढ़ में अब भी कई निचले इलाके फंसे हुए हैं लिहाजा प्रशासन के लिए भी चुनौती बरकरार है। हालांकि नदी का रुख अब घटाव की ओर होने से तटवर्ती इलाकों में चिंता कुछ कम हुई है। वहीं गंगा में पलट प्रवाह की वजह से वरुणा, असि और गोमती नदी के किनारे लोगों की समस्‍या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

कश्मीर व अनुच्छेद 370 पर बीएचयू में परिचर्चा, लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन व संबित पात्रा पहुंचे

बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में काशी मंथन के तहत बुधवार को 'अनुच्छेद 370 और 35-ए के निरस्तीकरण का कश्मीर पर प्रभाव' विषयक व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। दोपहर बाद आयोजित व्याख्यान में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35-ए की समाप्ति के बाद वहां की वर्तमान स्थिति, उसका भविष्य आदि के संदर्भ में चर्चा होगी। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने श्री काशी विश्वनाथ का वाराणसी में पहुंचने के बाद बुधवार की सुबह दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह बीएचयू में आयोजित  "अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्तीकरण का कश्मीर पर प्रभाव" विषयक व्याख्यान में प्र‍तिभाग के लिए रवाना हो गए।

वाराणसी में एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी

लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर में एयरपोर्ट निजीकरण के विरोध में बुधवार को वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अधिकारी और कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। मौजूद लोगों ने कहा की जहां से सरकार को अच्छी कमाई हो रही है उसे प्राइवेट हाथों में सौंपने का निर्णय गलत है। यदि ऐसा ही करना है तो उड़ान योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट बनवाए जा रहे हैं उनको प्राइवेट हाथों में देकर देख लिया जाए।

100 बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अच्छा नागरिक और इंसान बनने की प्रेरणा

 ‘यदि हम फिट हैं तो इंडिया हिट है, यहां फिट होने का अर्थ शारीरिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त एक अच्छा नागरिक और इंसान बनने से है। इसकी शुरूआत स्वयं पर विश्वास से शुरू होती है। ज्ञान का विस्तार और उसका जीवन में सकारात्मक प्रयोग हमें अच्छा नागरिक और इंसान बनने की तरफ अग्रसर करता है। शिक्षा, ज्ञान हमें विनम्रता से दूसरों की मदद करने का आधार बनती है। देश के संसाधनों का उचित प्रयोग और बचत देश के विकास के लिए अतिआवश्यक है। आने वाले कल में पानी और बिजली विश्व की प्रमुख समस्याओं में शुमार होगी। हमको अभी से इसकी बचत पर ध्यान देना होगा। जिससे हमारा कल बेहतर हो सके’। उपरोक्त बातें तीन सौ इक्कीस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल मणि पाण्डे ने बुधवार को बरियासनपुर इंटर कालेज में कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा।

बादलों की कैद में आसमान, 'ठंड' पूर्वांचल में जल्‍द हो सकती है मेहरबान, जानिए सप्‍ताह भर के मौसम का हाल

पूर्वांचल में सप्‍ताह भर से जारी बादलाें की आवाजाही और रह रहकर हो रही बूंदाबांदी का असर जारी है। बुधवार की सुबह भी कई जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई और कई जगहाें पर ठीक ठाक बरसात दर्ज की गई। सुबह से ही आसमान बादलों की कैद में रहा और ठंडी हवाएं चलने से सर्दी के आगमन का भी अहसास लोगों को हुआ। मौसम विभाग की ओर से जारी सप्‍ताह भर की संभावनाओं के अनुसार इस पूरे सप्‍ताह तक बादलों की आवाजाही और सक्रियता बनी रहेगी। रह रहकर गरज चमक के साथ छीेंटें पड़ने से लेकर औसत से अधिक भी बारिश हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.