Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 1december 2019 : अखिलेश और प्रियंका को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख लेना चाहिये, आधी रात से आइआइटी-बीएचयू में शुरू हुई नौकरियों की बरसात, बढ़ी कीमतों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम 5 बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 04:45 PM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 04:45 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 1december 2019 : अखिलेश और प्रियंका को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख लेना चाहिये, आधी रात से आइआइटी-बीएचयू में शुरू हुई नौकरियों की बरसात, बढ़ी कीमतों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन
Top Varanasi News Of The Day, 1december 2019 : अखिलेश और प्रियंका को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख लेना चाहिये, आधी रात से आइआइटी-बीएचयू में शुरू हुई नौकरियों की बरसात, बढ़ी कीमतों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें अखिलेश और प्रियंका को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख लेना चाहिये, आधी रात से आइआइटी-बीएचयू में शुरू हुई नौकरियों की बरसात, बढ़ी कीमतों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन, मालगाड़ी के रैक में लगी आग, नए साल में सुहाना होगा काशी से हवाई सफर आदि खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

अखिलेश और प्रियंका को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख लेना चाहिये, बोले उपमुख्‍यमंत्री

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को वाराणसी आगमन पर कहा कि अखिलेश और प्रियंका को अपना नाम ट्विटर यादव और ट्विटर वाड्रा रख लेना चाहिये। हमारी सरकार ईमानदार है और हमें किसी विपक्ष के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस जब प्रदेश में रही तो प्रदेश नहीं संभाल पाई, जब देश में रही तो देश नहीं संभाल पाई। यूपी में बड़े-बड़े दावे करने वाली प्रियंका अपने भाई राहुल को हारने से नहीं बचा पाईं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी आए। पार्टी की गतिविधियों के अलावा शहर में विकास कार्यों की रणनीति पर भी अधिकारियाें संग बैठक किए।

आधी रात से आइआइटी-बीएचयू में शुरू हुई नौकरियों की बरसात, तीन तक दिन 24 घंटे प्लेसमेंट की प्रक्रिया

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू में शनिवार आधी रात से ही नौकरियों का पिटारा खुल गया। इसके लिए संस्थान में करीब 250 मल्टीनेशनल कंपनियां पहुंचीं हैं, जो संस्थान के छात्रों का चयन करेंगी। यूनाइटेड किंगडम की चार कंपनिया योग्य उम्मीदवारों को एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक का पैकेज ऑफर कर सकती हैं। अन्य कंपनियों के भारी-भरकम पैकेज भी छात्रों मिल सकते हैं। पहले चरण का साक्षात्कार शनिवार रात 12 से रविवार रात 12 बजे तक संस्थान के आर्यभट्ट हास्टल में चलेगा।

प्याज की माला पहनकर व गैस सिलेंडर लेकर बढ़ी कीमतों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन

घरेलू सिलिंडर के 13.50  बढ़े कीमतों ने आमजन को परेशान करके रख दिया है । एक तरफ प्याज रुला ही रही थी तो दूसरी तरफ गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत ने भी जले पर नमक लगाने का काम किया है। आज समाजवादी पार्टी पार्षद कमल पटेल, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, युवजन सभा पूर्व प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और शिक्षक सभा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में बढ़ी कीमतों के विरोध में महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ प्याज की माला पहनके और गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन कर कीमतों को कम करने की मांग किया।

वाराणसी कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी के रैक में लगी आग, ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर से गिरी चिंगारी

कैंट स्टेशन पर रविवार को तड़के मालगाड़ी के रैक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। रेल कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर मौजूद हाइड्रेंट पाइप से पानी फेंककर आग बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी ट्रेन धनबाद से कोयला लेकर रोजा जा रही थी। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच स्थित गुड्स लेन से गुजरने के दौरान मालगाड़ी के वैगन पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर से चिंगारी गिरी।

नए साल में सुहाना होगा काशी से हवाई सफर, कई देशी-विदेशी विमानन कंपनियां एंट्री मारने को तैयार

नए साल में कई देशी व विदेशी विमानन कंपनियों के सेवा शुरू करने से यात्रियों के लिए वाराणसी से अन्य शहरों का सफर सुहाना होगा। हर साल बढ़ती यात्रियों की संख्या के दृष्टिगत कई विमानन कंपनियां एयरपोर्ट पर एंट्री मारने को लालायित हैं। बढ़ती व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में यात्रियों के सामने विमान चुनने का विकल्प होगा तो कंपनियां सुविधाएं देने में गुरेज नहीं करेंगी। एयरपोर्ट प्रशासन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कद बढ़ाने के लिए सुविधाएं तेज गति से उपलब्ध करा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.