Move to Jagran APP

Top Varanasi News Of The Day, 18 september 2019 : वाराणसी की गलियों में चल रही नाव, पूर्वांचल में बादलों ने की जोरदार बरसात, श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क

बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 05:03 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 05:37 PM (IST)
Top Varanasi News Of The Day, 18 september 2019 : वाराणसी की गलियों में चल रही नाव, पूर्वांचल में बादलों ने की जोरदार बरसात, श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क
Top Varanasi News Of The Day, 18 september 2019 : वाराणसी की गलियों में चल रही नाव, पूर्वांचल में बादलों ने की जोरदार बरसात, श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार को सुर्खियां बटोरीं। जिनमें वाराणसी की गलियों में चल रही नाव, पूर्वांचल में बादलों ने की जोरदार बरसात, श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क,  अधिकारी की ट्रेन से कटकर मौत, अफवाह ने स्‍कूलों में बच्‍चों की अचानक कम कर दी संख्‍या आदि खबरें सर्वाधिक चर्चा में रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी की गलियों में चल रही नाव, पूर्वांचल में गंगा की लहरें मचा रही हैं तबाही

गंगा की लहरों ने पूर्वांचल में भारी तबाही मचा रखी है, कई जिलों में गंगा खतरा बिंदु से बुधवार को ऊपर जा चुकी हैं। वाराणसी, गाजीपुर और बलिया जिले में गंगा खतरा बिंदु पार कर चुकी हैं और तटवर्ती इलाकों में गंगा की लहरें अब तबाही मचाने लगी हैं। वाराणसी में पलट प्रवाह की वजह से वरुणा नदी में भी उफान आने के बाद तटवर्ती इलाकों में सैकडों मकान पानी में डूब चुके हैं।

पूर्वांचल में बादलों ने की जोरदार बरसात, गांव शहर सब पानी-पानी, जानिए कैसा रहेगा शहर का मौसम

पूर्वांचल में मंगलवार की दोपहर से जारी बरसात रात भर जारी रही, जबकि बुधवार की सुबह भी आसमान बादलाें के कब्‍जे में रहा और बूंदाबांदी जारी रही। रात भर गरज चमक के साथ जारी बरसात ने सुबह तक शहर को अपनी आगोश में ले रखा था। बरसात के साथ ही समूचे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्‍या से लोगों का सुबह निकलना भी दूभर हो गया।

श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क, ऑन लाइन करा सकेंगे टिकट बुक

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी। कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट हेल्प डेस्क का फीता काटकर समर्पित किया। श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर सीधे विभिन्न सुविधाओं के वाले टिकट आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। उससे पूर्व कार्यकर्ताओं को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई।

वाराणसी में खाद्य सुरक्षा एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अधिकारी रॉबर्ट्सगंज की ट्रेन से कटकर मौत

रोहनिया थाना क्षेत्र के हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को किसी समय ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे विभागीय लोगों ने बताया कि सम्भावना है कि लिच्छवी ट्रेन से चढने या उतरने के दौरान यह घटना हुई होगी।

गजब हो गया... बनारस में एक अफवाह ने स्‍कूलों में बच्‍चों की अचानक कम कर दी संख्‍या

एक कहावत है कि कौआ कान ले गया। कुछ इसी तरह है इस समय फैल रही बच्चा चोरी की अफवाह भी। यानी कौआ कान ले गया कि नहीं यह किसी ने नहीं देखा मगर कौआ पकड़ने को दौड़ पड़े। इधर, बच्चा चोरी की अफवाह फैली, उधर अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। यह जानने का प्रयास नहीं किया कि किस स्कूल से बच्चा चोरी हुआ। वे बस एक रट लगाए हुए हैं कि बच्चों की चोरी की जा रही है, इसलिए हम उन्हें स्कूल नहीं भेज सकते।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.