Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 7 February 2021 : बोरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी, वाराणसी में सीएम योगी आदित्‍यनाथ, वाराणसी में बोले भाजपा नेता महेंद्रनाथ पांडेय

बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार यानी 7 फरवरी को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek sharmaEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 04:05 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2021 04:05 PM (IST)
बनारस शहर की कई खबरों ने 7 फरवरी 2021 रविवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार यानी सात फरवरी को सुर्खियां बटोरींं जिनमें बोरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी, वाराणसी में सीएम योगी आदित्‍यनाथ, वाराणसी में बोले भाजपा नेता महेंद्रनाथ पांडेय, वाराणसी में गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने का अलर्ट, 35 जिंदा और एक मृत गोवंश बरामद आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी लंका क्षेत्र में बोरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस शिनाख्‍त में जुटी

लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित ज्ञानप्रवाह पुलिया के नीचे रविवार को बोरे में लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोला तो पता चला कि लाश किसी शादीशुदा अज्ञात महिला की है। बोरे में लाश मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया जिसने जांच के लिए सैम्पल और स्पॉट से साक्ष्‍‍‍य को संंकलित किया। पुलिस के अनुसार सफेद रंग की जीन्स और काले रंग का स्वेटर पहने मृत महिला की उम्र करीब 30 वर्ष होगी।चेहरा काला और फूलने के कारण स्पष्‍ट नहींं हो पाया। पुलिस ने साक्ष्‍य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया महिला को जहर देकर मारने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है।

CM Yogi Adityanath आज वाराणसी में, कल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात फरवरी को वाराणसी में विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानी आठ फरवरी को गाजीपुर, आजमगढ़ समेत अन्य जिलों में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कानिरीक्षण करेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री सात फरवरी को अयोध्या से चलकर शाम चार बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड उतरेंगे। सर्किट हाउस में शाम साढ़े चार बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद रात में बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पुलिस लाइन हेलीपैड से सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हेलीकाप्टर से गाजीपुर जिले के धरवारा के लिए प्रस्थान करेंगे। धरवारा में हेलीपैड पर उतरने के बाद करीब सुबह सवा नौ बजे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं जनता से संवाद करेंगे।

वाराणसी में बोले भाजपा नेता महेंद्रनाथ पांडेय - 'राहुल गांधी को देश की एक फीसद जनता भी पसंद नहीं करती'

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनको देश की एक फीसद जनता भी पसंद करती है, इसमें भी संदेह है। बजट पर उनकी बात अनर्गल है कि बजट एक फीसद के खास लोगों के लिए है। कांग्रेस हताश है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए कांग्रेस किसानों को बरगला रही है। कृषि नीति में आखिर काला कानून क्या है, विपक्ष बताने में असमर्थ है। विपक्षी दल संसद में भी इस पर कुछ नहीं बता सके। कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट सर्व स्पर्शी है। स्वस्थ्य पर ज्यादा फोकस किया गया है। किसानों के हितों का पूरा ख्याल हुआ है। कोरोना काल के बाद भी बजट का दायरा संकुचित नहीं हुआ। इंफ्रा स्ट्रक्चर पर ज्यादा फोकस किया गया है। रेलवे के लिये ज्यादा बजट दिया गया है। किसान पीएम मोदी के दिल मे बस्ते हैं। किसानों के लिए कई योजनाएं है। कृषि मंडियों को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा है।

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने का अलर्ट, उत्‍तराखंड में ग्‍लेशियर टूटने के बाद चेतावनी जारी

उत्‍तराखंड में ऋषि गंगा नदी पर बना बांध टूटने के बाद प्रदेश भर में गंगा नदी के किनारे तटवर्ती लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं वाराणसी में भी स्थानीय स्तर पर केंद्रीय जल आयोग ने विभागीय स्तर पर अलर्ट जारी किया है। इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी भेज दी गई है। हालांकि, गंगा किनारे नहीं जाने से संबंधित कोई निर्देश फ‍िलहाल जारी नहीं किया गया है। वहींं केंद्रीय जल आयोग की ओर से गंगा का जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है। उत्‍तराखंड के चमोली क्षेत्र में ग्‍लेशियर का एक बड़ा हिस्‍सा ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्‍ट को तहस नहस करता हुआ आगे बढ़ रहा है। पानी प्रबल प्रवाह आगे बढ़ने पर काफी तेज गति से जल का प्रवाह बढ़ रहा है। हालांकि, इसके पूर्वांचल तक पहुंचने से पहले असर काफी कम होने की उम्‍मीद है। जबकि वाराणसी में केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी मान रहे हैं कि इसका असर आने तक पूर्वांचल में नदी का प्रवाह मामूली तौर पर बढ़ सकता है।

Varanasi में कंटेनर से वध के लिए ले जाए जा रहे 35 जिंदा और एक मृत गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

लंका पुलिस ने कंटेनर से वध के लिए ले जाए जा रहे 35 जीवित व एक मृत गोवंश बरामद किया है। शनिवार को थाना लंका के उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में नुआव चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कन्टेनर जिसका नम्बर यूपी 70 जे टी 5933 है, में वध हेतु गोवंश लादकर प्रयागराज की तरफ से बंगाल ले जाया जा रहा है जो अभी अखरी से आगे की तरफ बढी है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर लंका पुलिस ने मुखबिर को साथ लेकर नुआंव चौराहे पर पहुंचकर, एक कन्टेनर को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक लापरवाही पूर्वक कंटेनर को तेज गति से लेकर भागने का प्रयास किया। आगे टोल प्लाजा व सड़क जाम होने के कारण उक्त कन्टेनर को पुलिस द्वारा गोकुलढाबा से 200 मीटर आगे पकड लिया गया। भीड़ का फायदा उठाकर कन्टेनर का चालक फरार हो गया और परिचालक को मौके पर ही पकड लिया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.