Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 31 July 2020 : तीन तलाक से अब पुरुषों को लग रहा डर, पीएम का कार्यालय हॉटस्‍पाट में, 189 यात्रियों को लेकर आया विमान

बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार यानी 31 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम चार बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 31 Jul 2020 04:15 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2020 04:15 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 31 July 2020 : तीन तलाक से अब पुरुषों को लग रहा डर, पीएम का कार्यालय हॉटस्‍पाट में, 189 यात्रियों को लेकर आया विमान
Top 5 Varanasi News Of The Day 31 July 2020 : तीन तलाक से अब पुरुषों को लग रहा डर, पीएम का कार्यालय हॉटस्‍पाट में, 189 यात्रियों को लेकर आया विमान

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार 31 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जिनमें तीन तलाक से अब पुरुषों को लग रहा डर, पीएम का कार्यालय हॉटस्‍पाट में, 189 यात्रियों को लेकर आया विमान, गुलाबी मीनाकारी को अब दुर्गा की शक्ति, भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांंच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner
 
बनारस में बोलीं मुस्लिम महिलाएं - 'तीन तलाक से अब महिलाओं नहीं बल्कि पुरुषों को लग रहा डर'
तीन तलाक कानून पास हुए एक वर्ष पूरा होने पर केंद्र की मोदी सरकार को मुस्लिम समाज की महिलाओं द्वारा शुक्रिया कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। दिल्ली से हो रहे ऑनलाइन संवाद में यूपी से नोएडा व वाराणसी की मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं। इसमें केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुस्लिम महिलाओं से बातचीत की। 
 
 
PM Narendra Modi का संसदीय जनसंंपर्क कार्यालय आया हॉटस्‍पाट में, ऑनलाइन शिकायतों का निस्‍तारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय जनसंपर्क कार्यालय इस कोराेना काल में पहली बार हॉटस्‍पॉट में आ गया है। दरअसल पीएम का संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहलेे रवींद्रपुरी में था इसके बाद यह जवाहर नगर एक्सटेंशन मेेंं स्‍थानांतरित हो गया था। यह क्षेत्र गुरुवार से कोरोना मरीज मिलने की वजह से हॉटस्‍पॉट बना दिया गया। जवाहर नगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से ही पीएम का जनसंपर्क कार्यालय में गतिविधियां प्रभावित हो गई हैं। पहले लोग नियमित तौर पर यहां अपनी समस्‍याएं लेकर आते थे और जन सुनवाई भी होती थी मगर अब यह कोरोना काल में प्रभावित हो गई है।
 
 
वंदे भारत मिशन के तहत देर रात यूएई से 189 यात्रियों को लेकर रात में वाराणसी आया विमान
खाड़ी देशों में फंसे 189 भारतीय प्रवासियों को लेकर स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान गुरुवार को मध्य रात्रि में वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचा। वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों के विमान से उतरने के बाद उनकी विधिवत जांच की गई उसके बाद 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत देते हुए उनको घर जाने दिया गया।  इससे पूर्व देर रात में खाड़ी देशों में फंसे भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहे स्पाइस जेट के विमान ने गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी खूब इंतजार कराया। इसे रात 11.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आना था लेकिन बाद में रीशेड्यूल कर दिया गया और देर रात करीब एक घंटे तय समय से विलंब से पहुंचा। 
वाराणसी के विश्‍वविख्‍यात गुलाबी मीनाकारी के काम को मिली अब दुर्गा की 'शक्ति'
काशी की विश्व प्रसिद्ध गुलाबी मीनाकारी किसी पहचान की मोहताज नहीं लेकिन प्रधानमंत्री के लोकल से ग्लोबल के उद्घोष के बाद सरकारी तंत्र इसे बतौर ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसी क्रम में भारत सरकार के कॉमर्स डिपार्टमेंट में बतौर डिप्टी सीईओ आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस पर एक पोस्टर गुरुवार को जारी किया है। भारत सरकार की तरफ से देश के कोने-कोने में हस्तकला उत्पादों को वैश्विक बाजार देने के लिए इंडिया इक्विटी फाउंडेशन (आइबीईएफ) बनाया गया है। बनारस के इस जीआई प्रोडक्ट को नए पंख लगने की उम्मीद इसलिए भी बढ़ गई है कि अतुल्य निधि के थीम पर डिप्टी सीईओ की ओर से ट्विटर पर जारी इस पोस्टर में कान के झुमके की तस्वीर शामिल की गई है। आइएएस नागपाल ने लिखा है कि प्राचीन गुलाबी मीनाकारी द्वारा परंपरागत उत्पादों का निर्माण प्राचीन बनारस की पहचान रहा है। 
 
 
वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने PM Narendra Modi को कहा - 'भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया'
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक कानून खत्‍म होने के एक वर्ष के मौके पर शुक्रवार की सुबह जश्‍न मनाया। मुुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाने को लेकर पीएम मोदी की तस्‍वीर को भाई मानते हुए राखी बांधकर मिठाई खिलाया। राखी बांधने के साथ ही महिलाओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर इस मौके को देश भर की मुस्लिम महिलाओं के लिए शुभ बताया। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दालमंडी इलाके की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के चित्र पर राखी बांधकर बताया कि पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के साथ भाई होने का असली फर्ज निभाया है। मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को भाई मानकर इस दौरान गीत भी गाया - 'भैया मोरे राखी के बंधन को निभाया'।
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.