Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 21 September 2020 : सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया, खुला लक्‍सा का श्री श्याम मंदिर, वाराणसी में केएन गोविंदाचार्य

बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी 21 सितंबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम छह बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं अौर लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 06:27 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 06:27 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 21 September 2020 : सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया, खुला लक्‍सा का श्री श्याम मंदिर, वाराणसी में केएन गोविंदाचार्य
बनारस शहर की कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं, जानिए शाम छह बजे तक की बनारस की पांच प्रमुख खबर।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने सोमवार यानी 21 सितंबर को सुर्खियां बटोरीं जिनमें सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया, खुला लक्‍सा का श्री श्याम मंदिर, वाराणसी में केएन गोविंदाचार्य, 600 पेटी शराब की बोतल खाक, पूर्वांचल में बादलों ने गिराया पानी आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम छह बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी में धरना-प्रदर्शन करने जाते समय किला मार्ग पर सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया

उपनगर रामनगर से तहसील पर आयोजित धरना प्रदर्शन करने जाते समय किला मार्ग पर सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदेश में बेरोजगारी और कानून व्‍यवस्‍था सहित तमाम मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश व्‍यापी धरना प्रदर्शन का अयोजन सोमवार को किया जाना था। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुबह से ही कमर कस रखी थी। सोमवार को पार्टी कार्यालय से जैसे ही सपा कार्यकर्ता निकलकर सड़क पर पाए उनको हिरासत में ले लिया गया। इससे नाराज सपा कार्यकर्ता वहीं सड़क पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने सभी को सड़क से ही हिरासत में ले लिया।

लाॅकडाउन के बाद पहली बार खुला लक्‍सा का श्री श्याम मंदिर, प्रभु का दर्शन पाकर निहाल हुए श्रद्धालु

लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर सोमवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। कई माह बाद मंदिर में जय श्री कृष्ण और राधे राधे के उद्घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। मंदिर के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि सुबह छह बजे मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला गया। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर रहे हैं। आठ बजे भगवान की आरती की गई। मंदिर के पुजारी पप्पू महाराज ने बताया कि पहली पाली में करीब तीन सौ लोगों ने दर्शन किया। मंदिर किसी को भी प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई। बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं मंदिर परिसर में सैनिटाइज करने की व्‍यवस्‍था भी मौजूद रही।

किसानों, कारीगरों और नौजवानों को सभ्यता की नींव का पत्थर बनना होगा : केएन गोविंदाचार्य

देवप्रयाग से गंगासागर तक लंबे अध्ययन प्रवास पर निकले प्रख्यात चिंतक के. एन. गोविंदाचार्य ने सोमवार को रामनगर में काशीकथा की ओर से आयोजित परिचर्चा में संस्कार बाल विद्यालय के सभागार में वाराणसी में हो रहे सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों पर गहन चर्चा की। परिचर्चा में के एन गोविंदाचार्य ने सन 2000 से अब तक अपने लम्बे सामाजिक अध्ययन व अनुभवों को साझा करते हुए जन संवाद किया। उन्‍होंने जल, जंगल, जमीन और जानवर के अस्तित्व की बात करते हुए कहा कि देश की राजनीति को प्रकृति केंद्रित बनाने की पहल करनी होगी। गांव और गाय को केंद्र में रखकर देश के आधार को मजबूत करने की दिशा में किसानों,कारीगरों व नौजवानों को सभ्यता की नींव का पत्थर बनना होगा। पूरे देश भर में हो रहे सामाजिक कार्यों व रचनात्मक पहल के उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा करते हुए ऐसी कोशिशों के प्रतिदर्श बनाने पर जोर दिया।

लंका में शराब की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से 600 पेटी शराब की बोतल खाक

लंका थाना क्षेत्र के चितईपुर मलियान बस्ती में स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान में सोमवार की भोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से निकलते धुएं को देखकर पास में रह रहे कटरा मालिक अरविंद सिंह को सूचना मिली। अरविंद ने शराब की दुकान में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम और दुकान मालिक ओमप्रकाश यादव को दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर इंस्पेक्टर बीएन पटेल ने किसी तरह दुकान की आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे दुकान संचालक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि करीब 600 पेटी शराब रखी थी जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के ऊपर थी जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Varanasi City Weather Update : पूर्वांचल में बादलों ने गिराया पानी, उमस ने भी खूब घेरा

पूर्वांचल में लौट रहा मानसून एक बार दोबारा सक्रिय होने की ओर है। हवा का रुख बदलने के बाद सोमवार की सुबह से फिर बादलों और उमस ने अपना डेरा डाल दिया है। सुबह से ही आसमान बादलों की कैद में रहा और हवा न चलने से उमस में भी इजाफा हुआ और लोग पसीना पसीना होते रहे। दिन चढ़ने के साथ ही बादलों का घेरा सघन होता गया और दस बजे के बाद बूंदाबांदी का दौर शुरु हुआ जो दिन चढ़ने तक जारी रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बादलों की सक्रियता का दौर कुछ ही दिन और रहेगा इसके बाद पूर्वांचल में गुलाबी ठंड दस्तक पूरी तरह से दे देगी। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक था वहीं न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता इस दौरान अधिकतम 85 फीसद और न्‍यूनतम 65 फीसद दर्ज की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.