Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 15 September 2020 : नीति आयोग के सीईओ ने की बैठक, मोती बोने वालों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री, घायल सपाइयों से मिलने पहुंचे वरिष्‍ठ नेता

बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार यानी पंद्रह सितंबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 15 Sep 2020 05:45 PM (IST)Updated: Tue, 15 Sep 2020 05:45 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 15 September 2020 : नीति आयोग के सीईओ ने की बैठक, मोती बोने वालों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री, घायल सपाइयों से मिलने पहुंचे वरिष्‍ठ नेता

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने मंगलवार यानी पंद्रह सितंबर को सुर्खियां बटोरीं जिनमें नीति आयोग के सीईओ ने की बैठक, मोती बोने वालों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री, घायल सपाइयों से मिलने पहुंचे वरिष्‍ठ नेता, बादलों की मनमानी से शहर पानी पानी, ट्रांसपोर्टरों ने पीएम को भेजा पत्र आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त की अध्यक्षता में बैठक

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त मंगलवार की सुबह अपनी टीम के साथ सेवापुरी में अब तक हुए विकास कार्यों की पड़ताल करने पहुंचे। आयोग की टीम में भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम एवं सेवा योजन, विद्युत, जल शक्ति, कृषि, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन, मत्स्य, दूर संचार, वित्तीय सेवा, एमएसएमई, ग्राम विकास विगाग की मौजूदगी रही। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एसएन सिंह, शेखर बानू, नीति आयोग के निदेशक स्वमित्र मंडल भी इस दौरान मौजूद रहे। नीति आयोग की पूरी टीम ब्लाक सेवापुरी में सुबह 11.45 बजे पहुंची और बैठक शुरू की। सेवापुरी ब्लाक में नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कान्त ने बैठक के दौरान लाभार्थियों को ट्रैक्टर, पावर स्प्रे और मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया। बैठक के दौरान गांव में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

वाराणसी में पर्ल कल्‍चर करने वाले युवाओं के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता अनिल राजभर मंगलवार को अपने विधानसभा के नारायणपुर गांव पहुंच कर गांव में पर्ल कल्‍चर करने वाले नौजवानों का उत्साह वर्धन किया। मंत्री अनिल राजभर ने कहा विश्व के महानतम नेता प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आत्मनिर्भर भारत के नारे को चरितार्थ करते हुए हमारे विधानसभा के नौजवान आज पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। नौजवानों के जज्बे को सलाम करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से आज का नौजवान आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है lउसके लिए श्वेतांक पाठक जैसे नौजवान प्रेरणा का सबसे बड़ा माध्यम बने। आत्मनिर्भर बनने की चाहत होती है तो वह अपने पैरों पर खड़ा कर देती है बड़ी-बड़ी नौकरियों को छोड़कर आए नारायणपुर के तीन युवा श्वेतांक पाठक, रोहित आनंद पाठक, मोहित आनंद पाठक इन्होंने जो संकल्प लिया है कि इस वर्ष के अंत तक हम लोग तकरीबन 400 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे l उसी क्रम में अभी तक 33 युवाओं को अपने माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया है।

वाराणसी में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में घायल सपाइयों से मिलने पहुंचे सपा के वरिष्‍ठ नेता

जिले में सोमवार को कलेक्‍ट्रेट के पास धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में घायल सपा कार्यकर्ताओं से मिलने मंगलवार को कई शीर्ष नेता भी पहुंचे। इस दौरान सपा नेता मनोज राय धूपचंडी और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह भी लाठीचार्ज में घायल सपा कार्यकर्ताओं से मिलने मंडलीय अस्पताल पहुंचे। इस दौरान दैनिक जागरण से बातचीत में दोनों नेताओं ने सपा कार्यकर्ताओं संग बर्बरता पर राज्‍य सरकार और जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।  सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के दौरान काशी विद्यापीठ के छात्र नेता राहुल सोनकर, राहुल राजभर सहित सात कार्यकर्ता घायल हो गए, जिनका मंडलीय में अस्पताल उपचार चल रहा है। वहीं करीब 15 से अधिक कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। वहीं प्रदर्शन कर रहे 51 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किया था। सोमवार की देर शाम पुलिस लाइन से 44 कार्यकताओं को अस्थायी जेल भेज दिया गया।

काशी में बादलों की मनमानी से शहर पानी पानी, दिन में दिखा रात जैसा नजारा

कई दिनों से जारी उमस के बाद मानो धरती की वेदना भी बादलों ने समझ ली और दोपहर बाद अचानक फट पड़ने वाले अंदाज में बादलों ने वो बरसात कराई मानो पूरे सीजन भर की कमी आज पूरी हो जाएगी। सुबह से ही जारी उमस के बीच दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरु हुई तो शाम होने से पहले ही रात सरीखा नजारा दिखने लगा। बूंदाबांदी शुरु होने के साथ ही आसमान से चमकती बिजलियां लोगों के जेहन में कौंधने लगीं। बारिश के दौरान लोग जहां आफ‍िस के बाद घर पहुंचने की कोशिश में इधर उधर बारिश से बचले का ठौर तलाशते दिखे तो कुछ लोग बारिश का आनंद भी लेते नजर आए। आसमान में दोपहर बाद घिर आए बादलों ने जोरदार बरसात शुरु की तो उमस भी कम हो गई। जोरदार बरसात का वह दौर शुरु हुआ तो देर शाम तक पानी कम होने का मानो नाम ही नहीं ले रहा हो। बादल मानो अपनी मनमानी पर उतर आए हों तो शहर चहुंदिश लगा मानो पानी पानी हो गया हो। कार्यालय छूटने के समय शुरु बरसात की वजह से लोग जहां फंसे वहां फंसे ही रह गए। जबकि शहर के कई निचले इलकों में बरसात की वजह से पानी भर गया। घरों में कई निचले इलाकों में पानी भरा तो कई गलियों में नालियां उफान पर आ गईं। बरसात के दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों में जलभराव की वजह से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

बनारस में आर्थिक संकट में आए ट्रांसपोर्टरों ने पीएम को भेजा पत्र, गुरुधाम चौराहे पर रोका जुलूस

बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को पीएम को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा गया। उन्होंने मांगे न पूरी होने पर अनशन व प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। दरअसल कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत के बाद से ही टूरिस्ट ट्रांसपोर्टरों के सामने कारोबारी समस्‍या सामने आने लगी। कारोबार संबंधी दुश्‍वारियों को देखते हुए अपने विभिन्‍न मांगों को लेकर टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन की ओर से पीएम को संबोधित पत्र देने के लिए सोमवार को ट्रांसपोर्टरों का हुजूम जुलूस की शक्‍ल में रवाना हुआ तो गुरुधाम चौराहे पर ही सभी को रोक लिया गया। इस दौरान एसीएम प्रथम गिरीश कुमार द्विवेदी के पहुंचने पर पीएम को संबोधित ज्ञापन ट्रांसपोर्टरों ने सौंप दिया। एसोसिएशन के तत्वावधान में जुलूस की शक्ल में ट्रांसपोर्टर पीएम के जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय जा रहा। हालांकि उन्हें गुरुधाम चौराहे पर क्षेत्राधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल ने रोक दिया। ट्रांसपोर्टरों ने एसीएम प्रथम गिरीश कुमार द्विवेदी को इस दौरान पीएम को देने के लिए ज्ञापन सौंप दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.