Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 10 September 2020 : अस्‍सी घाट पर हिंदूवादी संगठन ने रोकी फ‍िल्‍म की शूटिंग, सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लंका पर रोका, जलनिगम ने की जलापूर्ति बाधित

बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार यानी दस सितंबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 05:00 PM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 05:00 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 10 September 2020 : अस्‍सी घाट पर हिंदूवादी संगठन ने रोकी फ‍िल्‍म की शूटिंग, सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लंका पर रोका, जलनिगम ने की जलापूर्ति बाधित
Top 5 Varanasi News Of The Day 10 September 2020 : अस्‍सी घाट पर हिंदूवादी संगठन ने रोकी फ‍िल्‍म की शूटिंग, सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लंका पर रोका, जलनिगम ने की जलापूर्ति बाधित

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार यानी दस सितंबर को सुर्खियां बटोरीं जिनमें अस्‍सी घाट पर हिंदूवादी संगठन ने रोकी फ‍िल्‍म की शूटिंग, सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लंका पर रोका, जलनिगम ने की जलापूर्ति बाधित, महिलाओं ने इन्द्रेश कुमार को बांधी राखी, महिलाआें ने रखा जीवित्पुत्रिका निर्जला व्रत आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

वाराणसी में डांसरों के पहनावे को लेकर रोकी गयी 'लव यू शंकर' फिल्म की शूटिंग

हिन्दू संगठन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अस्‍सी घाट पर चल रही 'लव यू शंकर' फ‍िल्म की शूटिंग का विरोध कर दिया। भारी विरोध के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फ‍िल्‍म की शूटिंग रोक दी। बताया जाता है कि एक गाने की शूटिंग के दौरान लड़कियों व पुरुषों के पहनावे को लेकर लोगों को आपत्ति थी। प्रदर्शन कारियों ने इसे काशी और भारतीय संस्कृति और धर्म के विरुद्ध बताया। इस फ‍िल्‍म की शूटिंग के साथ ही वाराणसी में गंगा घाट पर रौनक लौटी थी और कोरोना संक्रमण के लंबे समय बाद घाटों पर लाइट कैमरा और एक्‍शन की आवाज गूंजी थी। इससे पूर्व बुधवार को फ‍िल्‍म 'लव यू शंकर' की शूटिंग के लिए अस्‍सी घाट पर फ‍िल्‍म का सेट लगाया गया था और कलाकारों ने गाने पर डांस की शूटिंग भी की थी। वहीं गुरुवार को जब सेट पर एक बार फ‍िर से शूटिंग शुरु हुई तो हिन्दू युवा वाहिनी के स्थानीय कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कलाकारों के कपडों को लेकर आपत्ति जाहिर की। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को देखते हुए फ‍िल्‍म की यूनिट को वापस उनके होटल जाने को कह दिया।

PM के संसदीय कार्यालय तक प्रदर्शन करने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लंका पर रोका

प्रदेश भर के विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ता 11 बजे लंका से संसदीय कार्यालय तक पदयात्रा निकालने पहुंचे तो सभी को रोक दिया गया। पहले से ही प्रस्‍तावित पदयात्रा कार्यक्रम शुरु होते ही मौके पर पहुंची थाना लंका की पुलिस ने बीएचयू मुख्य द्वार पर ही सभी को आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर बैठकर की नारेबाजी शुरू कर दी गई। लंका क्षेत्र में ही रोके गए सपाई नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे इसकी वजह से पुलिस प्रशासन को भी और पुलिस बल की आवश्‍यकता महसूस होने लगी। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पदयात्रा निकालकर पीएम के संसदीय कार्यालय तक आना प्रस्‍तावित था। हालांकि प्रशासनिक सक्रियता की वजह से कार्यकर्ताओं को लंका पर ही रोक दिया गया।  प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था और बेरोजगारी सहित तमाम मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी वाराणसी की ओर से लंका से पीएम के गुरुबाग स्थित संसदीय कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर प्रदर्शन करने की तैयारियों पर पुलिस प्रशासन ने सुबह 11 बजे पानी फेर दिया।

वाराणसी में तीन हजार रुपये के रॉड के लिए 26 गांवों की जलनिगम ने की जलापूर्ति बाधित

बीते एक सप्ताह से अखरी पानी टंकी की सप्लाई ठप होने के बाद से पानी के लिए दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं। वहीं सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है। वहीं जानकारी होने के बाद उन्‍होंने तत्काल समस्या के समाधान के लिए विभागीय लोगों को निर्देश दिया। दरअसल जलनिगम की लापरवाही के कारण तीन हजार के रॉड के लिए विभाग ने आपूर्ति ठप रखी है।  काशी विद्यापीठ विकास खंड के टिकरी पेयजल योजना अन्तर्गत अखरी स्थित पानी टंकी से 26 गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जलनिगम के लापरवाह कर्मचारियों के कारण सप्ताह भर से पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं। शिकायत करने पर वहां मौजूद कर्मचारी कहते हैं कि बड़े साहब से बात करिए।

वाराणसी में किन्नरों और तलाक पीड़ित महिलाओं ने इन्द्रेश कुमार को बांधी राखी

विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वावधान में इन्द्रेश नगर (लमही) के सुभाष भवन में रिश्तों का सम्मान एवं राखी से वैश्विक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाज सुधारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने सुभाष मंदिर में दीप जलाकर एवं नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशाल भारत संस्थान ने वंचित समूहों के कुछ प्रतिनिधियों को बुलाकर रिश्तों से जोड़ने की शुरूआत की। किन्नर समाज, बांसफोर समाज, तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलायें और नट समाज की महिलाओं को आमंत्रित किया, ताकि उनको स्वाभिमान और सम्मान का एहसास हो सके।  इन्द्रेश कुमार ने सभी समाज की महिलाओं से राखी बंधवाकर पूरे विश्व को इंसानियत, मानवता, समरसता और बराबरी का संदेश काशी से दिया। इन्द्रेश कुमार ने पश्चिमी देशों की प्रगतिशीलता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा किया कि जो देश सबसे अधिक मानवाधिकार की बात करते हैं वो गोरे-काले के रंग भेद से जूझ रहे हैं। जो मुस्लिम देश अपने धर्म की वकालत समानता के आधार पर करते हैं वो देश लिंग भेद से जूझ रहे हैं और आजतक मस्जिदों में महिलाओं को नमाज पढ़ने का अधिकार नहीं दिला पाये।

संतान की लंबी आयु की कामना के साथ महिलाआें ने रखा जीवित्पुत्रिका निर्जला व्रत

पूर्वांचल भर में जीवित्पुत्रिका व्रत की शुरुआत बुधवार की शाम को सतपुतिया की सब्‍जी माताओं द्वारा खाने की परंपरा के निर्वहन के बाद से ही शुरु हुआ। वाराणसी और आस पास क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका व्रत के प्रथम दिन बुधवार को सायंकाल संतान के उज्‍जवल भविष्य की कामना को लेकर महिलाओं ने सतपुतिया खाकर व्रत की शुरुआत की। वहीं व्रत के दूसरे दिन गुरुवार को निर्जला रहकर व्रत का पालन किया। वहीं दोपहर बाद ईश्वरगंगी पोखरा और शंकुलधारा पोखरा सहित कई पौराणिक महत्‍व के पोखरों पर जिउतिया पूजन करने के लिए महिलाएं फल और गन्‍न्‍ो के साथ पहुंचीं और पूजन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.