Move to Jagran APP

Top 3 Varanasi News Of The Day 26 July 2020 : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे वाराणसी, सड़क पर घूम रहे कोरोना मरीज, बहनों की हिफाजत करेगी यह स्मार्ट राखी

बनारस शहर की कई खबरों ने शनिवार यानी 26 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम पांच बजे तक की शहर-ए-बनारस की तीन प्रमुख और चर्चित खबर।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 04:59 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 04:59 PM (IST)
Top 3 Varanasi News Of The Day 26 July 2020 : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे वाराणसी, सड़क पर घूम रहे कोरोना मरीज, बहनों की हिफाजत करेगी यह स्मार्ट राखी
Top 3 Varanasi News Of The Day 26 July 2020 : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे वाराणसी, सड़क पर घूम रहे कोरोना मरीज, बहनों की हिफाजत करेगी यह स्मार्ट राखी

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने रविवार 26 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जिनमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे वाराणसी, सड़क पर घूम रहे कोरोना मरीज, बहनों की हिफाजत करेगी स्मार्ट राखी आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम पांंच बजे तक की शहर-ए-बनारस की तीन प्रमुख और चर्चित खबरें।

loksabha election banner

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे वाराणसी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग की बैठक

मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार दोपहर बाद कोविड संक्रमण सहित विकास कार्यों को लेकर बैठक करने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कारणों से बीएचयू के सभी गेट अन्‍य लोगों के लिए बंद कर दिए गए। उनका हेलिकाप्‍टर रविवार दोपहर बाद 3:35 बजे बीएचयू कैंपस में पहुंचा। यहां से बैठक के लिए बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस रवाना हो गए। वाराणसी में सीएम के साथ बैठक में अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, अपराजिता सोनकर, मृदुला जायसवाल, मंडलायुक्‍त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्‍त, मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, वीडीए उपाध्‍यक्ष, बीएचयू कुलपति, जिलाधिकारी चंदौली और गाजीपुर शामिल हुए।

वाराणसी में Covid-19 Positive लोग सड़क पर और स्वस्थ लोगों ने खुद को किया आइसोलेट

इसे लोगों की लापरवाही कहें या प्रशासनिक हीलाहवाली मगर बनारस में अजब वाकया सामने आया है जहां कोरोना पॉजिटिव को सड़क पर घूमते देख लोगों ने खुद को घरों में आइसोलेट कर लिया है। मामला वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुरम कॉलोनी का है जहां कोरोना पाजिटिव आए लोग बाजारों में घूम घूम कर खरीदारी करते नजर आए तो मोहल्‍लेवासियों में हडकंप मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी तो मरीज उन्‍हीं से उलझ गए। 

बहनों की हिफाजत करेगी यह स्मार्ट राखी, भाई तक ससमय पहुंचाएगी आपातकालीन संदेश

चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार के क्रम में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्रा अंजली श्रीवास्तव ने वायरलेस कम्युनिकेशन पर आधारित स्मार्ट राखी बनाई है। मुसीबत आने पर बहनें अंगूठी या ब्रेसलेट में लगे छोटे से स्विच के माध्यम से राखी पर सिग्नल भेज सकेंगी। अलार्म बजने के साथ वाइब्रेशन से भाई को बहन के मुसीबत में फंसे होने का अंदाजा लग जाएगा और वे समय से मदद को पहुंच सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.