Move to Jagran APP

बीएचयू के मालवीय भवन में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का हुआ समापन, दिए गए पुरस्‍कार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में चल रही तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन भी युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। युवाओं ने फूलों से कहा अलविदा फिर अगले साल मिलेंगे... ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 09:34 PM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 09:34 PM (IST)
तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करने आये लोग वहीं बच्चें ने एक फूल के पास मस्ती करता दिखा ।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में चल रही तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन भी युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। युवाओं ने फूलों से कहा, अलविदा, फिर अगले साल मिलेंगे... । वहीं प्रदर्शनी में बेहतर सजावट वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

loksabha election banner

इस पुष्प प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण के केंद्र गुलदावदी के गमले के समूह, मंडप, कलात्मक पुष्प सज्जा, मालवीय जी पर आधारित वास्तु कला के नमूनों के साथ-साथ गुलाब के चर्चित फूल टाप सिक्रेट, लेमन ग्लो, अलिंका व पिंक फेन्टेसी के गुलदस्ते रहे। वहीं दूसरी तरफ सुकर्तन कला से तैयार पशु पक्षियों का आकार प्रकार प्रदर्शित किया गया था। मालियों की ओर से तैयार पशु, पक्षी, देव देवाधि की प्रतिमा के साथ जल प्रपात जैसा व अनूठा प्रयास सराहनीय रहा। इस प्रदर्शनी में बीएचयू ने कई पुरस्कार जीतकर प्रथम व दूसरा स्थान हासिल किया।

रुद्राभिषेक के बाद मालवीय जयंती समारोह का समापन

हिंदी तिथि के अनुसार सोमवार को पौष कृष्ण अष्टमी को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. वीके शुक्ला ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। पुरोहितों ने रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इसके बाद प्रो. शुक्ल ने मालवीय भवन में हवन-पूजन कर एक सप्ताह से चल रहे श्रीमदभागवत पारायण की पुर्णाहुति दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मालवीय जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 20 दिसंबर से विश्वविद्यालय में देवादिपूजन, श्रीमदभागवत पारायण समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। उधर, बरकच्छा स्थित बीएचयू के दक्षिणी परिसर में भी महामना की जयंती मनाई गई। इस दौरान वेद शाखा पूजन एवं देवाधिपूजन का आयोजन किया गया। आचार्य प्रीाारी प्रो. वीके मिश्र विद्यार्थियों को महामना के बताए पद चिन्हों पर चलने की शपथ दिलाई।

सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में आयोजित हुईं कई प्रतियोगिताएं

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती के उपलक्ष्य में बीएचयू के कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन सोमवार किया गया। पहले दिन कार्यकारी प्राचार्य डा. स्वाति अग्रवाल के निर्देशन में स्कूल में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। डा. स्वाति अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन आनलाइन व आफलाइन दोनों ही मोड में किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके बाद मालवीय के जीवन व शैक्षिक दर्शन विषय पर आनलाइन व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अजय कुमार सिंह, डा. सीमा सिंह व डा. अर्चना सिंह के संयोजन से किया गया। अंतिम दिन आनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन आशीष गुप्ता के संयोजन से किया गया। इस मौके पर रवि मिश्रा, डा. सीमा सिंह, डा. चित्रा उपाध्याय, डा. विकास सिंह, डा. सुशील श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, अनामिका राय, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में क्लास छठवीं के सुधांशु रघुवंशी, सुधांशु कुमार, अनंत, अविनाश व लव कुमार यादव ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.