Move to Jagran APP

सेहत : गर्मी के थपेड़े आपको नहीं करेंगे परेशान अगर इन उपायों का नियमित करेंगे प्रयोग

गर्मी के दिनों में अत्यधिक गर्म हवा के झोंकों से लू लगना पानी की कमी या डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं होने की अधिक संभावना होती है ऐसे मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी

By Vandana SinghEdited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 07:20 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 09:12 AM (IST)
सेहत : गर्मी के थपेड़े आपको नहीं करेंगे परेशान अगर इन उपायों का नियमित करेंगे प्रयोग

वाराणसी, जेएनएन। गर्मी  के दिनों में अत्यधिक गर्म हवा के झोंकों से लू लगना , पानी की कमी या डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं होने की अधिक संभावना होती है, ऐसे मौसम में स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। अगर समय रहते इन बीमारियों का उपचार न किया जाये तो इनके परिणाम भयंकर हो सकते हैं। गर्मी के दिनों में उच्च तापमान में ज्यादा देर तक रहने से या गर्म हवा के झोंकों से संपर्क में आने पर लू लगने का डर अधिक होता है। इसे हीट स्ट्रोक और सनस्ट्रोक भी कहते हैं। ग्रीष्म ऋतु में शरीर से बार-बार और अधिक मात्रा में पसीना निकलते रहने के कारण पानी, और लवण की कमी हो जाती है। इससे शरीर के तापमान एकाएक बढ़ने लगता है और शरीर के जलियांश सूखने लगते हैं। शरीर से पानी और नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है। यह  एक जानलेवा स्थिति है जिसमें चक्कर आना, उलटी आना, रक्तचाप कम हो जाना, बुखार आदि हो सकता है और समय से चिकत्सा नहीं मिलने पर इससे पीडि़त व्यक्ति कि मौत भी हो सकती है।

loksabha election banner

इन सभी समस्‍याओं से निजात दिलाने के बारे में बता रहे हैं चौकाघाट स्थित राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय , वाराणसी के कायचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग के वैद्य अजय कुमार।

क्या है लू लगने के लक्षण

1. अत्यधिक प्यास लगना एवं मुंह सूखना।

2. शरीर, आंख, हाथ-पैर के तलवों में जलन और कमजोरी।

3. शरीर का तापमान बढऩा या तेज बुखार होना ।

4. नाड़ी की गति और सांस तेज चलना।

5. बदन में दर्द एवं कमजोरी महसूस होना।

6. बेहोशी जैसी स्थिति का होना।

7. काफी पसीना आना या एकदम पसीना आना बंद हो जाना।

लू लगने से कैसे बच सकते हैं

1. तेज गर्म हवाओं में नंगे बदन और नंगे पैर बाहर जाने से बचें। धूप से बचने के लिए सिर पर टोपी या छाता लगाकर निकलें।

2. धूप में निकलने से पहलें पूरे शरीर को किसी कपड़े से कवर करके और सूती कपड़े पहनकर ही निकलें। काले गहरे रंग के रेशमी या सिंथेटिक के कपड़े नही पहनें।

3. धूप में निकलते समय आंखों पर काले चश्मे  का प्रयोग करें।

4. घर से पानी या शरबत जैसे आम पन्ना, शिकंजी, खस का शर्बत पीकर निकलें एवं साथ में पानी लेकर चलें।

5. भोजन करके ही बाहर निकलें, कभी भी खाली पेट बाहर न निकले ।

6. एकदम गर्मी से आकर ठंडा पानी नहीं पीना  चाहिए।

7. धूप में से आकर ठंडे कमरे में जाना और ठंडे कमरे से धूप में तुरंत नहीं जाना चाहिए।

8. कार या अन्य बंद वाहन  दोपहर में अंदर से ज्यादा गर्म हो गयी हो  तो पहले शीशे खोलकर गाड़ी से गर्म हवा बाहर निकाल दें।फिर  एसी चला दें, अंदर का तापमान सामान्य होने पर ही गाड़ी में बैठें।

9. दो पहिया वाहन तेज धूप में न चलाएं।

आयुर्वेद में क्या है लू से बचने के उपाय

1. लू लगने पर कच्चे आम का पन्ना पीना काफी फायदेमंद होता है। कच्चे आम को पकाकर इसमें जीरा, धनिया, चीनी , नमक, कालीमिर्च डालकर पन्ना बनाकर पीएं।

2. कच्चे नारियल का पानी, नीबू की शिकंजी आदि प्यास लगने पर बार-बार पिएं। प्रतिदिन खस, ब्राह्मी, चंदन, फालसा, गुलाब, केवड़ा, का शरबत पीने से  लू से बचा जा सकता है।

3. छाछ या लस्सी का पर्याप्त सेवन करें। इनकी तासीर ठंडी होती है। इसमें काला नमक और जीरा पाउडर मिलाकर गर्मियों में लू से बचने के लिए नियमित सेवन करें।

4. गन्ने का रस सेहत के लिए गुणकारी ओषधि है। इसमें मौजूद मिनरल्स शरीर को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करते हैं और लू से बचाते है ।

5. चने का सत्तू , चीनी या नमक मिलाकर गर्मी में पीने से शीतलता मिलती है।

6. ककड़ी, खरबूजा, तरबूज, संतरा, फालसा, शहतूत, अनार के  रस का नियमित सेवन करें।

7. पुदीने, सौंफ, इलायची, धनिया, काला नमक, जीरा आदि अपने खाने में शामिल करें।

8. हलका, सुपाच्य आहार जैसे चावल का मांड, पतली खिचडी, मसूर की दाल का सूप पीएं।

9. चंदन के पाउडर को पानी में घोलकर पेस्ट बना पूरे बदन में लगाएं। इससे काफी शीतलता मिलती है  और शरीर का तापमान भी कम होता है।

10. अत्यधिक गर्मी के मौसम में मांस, मछली, अण्डा, गर्म मसाला, चाय और शराब आदि गर्म चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.