Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Om Prakash Rajbhar: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनचौपाल में लिया हिस्‍सा, इस पार्टी को लेकर बोल दी बड़ी बात

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:14 AM (IST)

    Om Prakash Rajbhar सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली कहा -गइल भैंसिया पानी में। नफरत खत्म कर प्यार पैदा करें। पीला गमछा पहन कर थाने व तहसील जाने के बयान की भी उन्होंने जानकारी दी। जनचौपाल में जिलाध्यक्ष गणेश चौहान मुकेश सिंह गुलाम मोहम्मद संतोष राजभर राकेश सिंह चंदन राजभर समेत सुभासपा नेता रहे।

    Hero Image
    सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के लालपुर व हरपुर में आयोजित जनचौपाल में बोले सुभासपा अध्यक्ष।

    संवाद सूत्र, मिर्जामुराद। सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को तीसरी विश्व शक्ति बनाने में जुटे हैं। इसमें हम सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बनारस की धरती से तीसरी बार प्रधानमंत्री को रिकार्ड मतों से जिताने का आह्वान किया। कहा, चार जून को 400 पार का रिजल्ट आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राजभर सोमवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के लालपुर चट्टी व हरपुर गांव में रिंग रोड किनारे आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि गर्मी में ईंहा बुलावल गइल बा काहे के जानकारी कर ल। हिंदू न मुसलमान हम इंसान हैं। इतना समझ ल, ईहा आवे क मकसद।

    इसे भी पढ़ें- औसत से ठंडा रहा मार्च, अप्रैल में सताएगी गर्मी; 10 दिन रहेगा हॉट डे

    उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर आगे लाने की बात रखी। कहा, प्रदेश सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में कहीं भी न तो दंगा हुआ और न ही कर्फ्यू लगा।वोट देने के लिए हाथ उठवाकर सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि वोट के दम पर ही हक, अधिकार, शिक्षा व नौकरी मिलेगी। सदन से सड़क तक संघर्ष कर रहा हूं। सुहेलदेव के वंशज हैं, वो 40 किलो की तलवार चला सकते हैं तो हम बोल भी नही सकते।

    इसे भी पढ़ें- गैस सिलेंडर को लेकर यह गलती पड़ सकती है भारी, थोड़ी सी बरती लापरवाही, बन जाएगा 'बम'

    बोले, अब त हम मंत्री बन गइल हईं, कहीं कौनो दिक्कत हो तो बतावें। सपा की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली, कहा -''गइल भैंसिया पानी में''। नफरत खत्म कर प्यार पैदा करें।

    पीला गमछा पहन कर थाने व तहसील जाने के बयान की भी उन्होंने जानकारी दी। जनचौपाल में जिलाध्यक्ष गणेश चौहान, मुकेश सिंह, गुलाम मोहम्मद, संतोष राजभर, राकेश सिंह, चंदन राजभर समेत सुभासपा नेता रहे।

    comedy show banner