Move to Jagran APP

सरैया वार्ड के उप चुनाव में सपा प्रत्‍याशी शफीकुज्‍जना को मिली जीत, निर्दलीय राज खान दूसरे स्‍थान

वार्ड नंबर 66 सरैया वार्ड के उप चुनाव का परिणाम गुरुवार सुबह आ गया। इसमें सपा प्रत्‍याशी शफीकुज्‍जना ने बाजी मारी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 11:01 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 07:46 PM (IST)
सरैया वार्ड के उप चुनाव में सपा प्रत्‍याशी शफीकुज्‍जना को मिली जीत, निर्दलीय राज खान दूसरे स्‍थान
सरैया वार्ड के उप चुनाव में सपा प्रत्‍याशी शफीकुज्‍जना को मिली जीत, निर्दलीय राज खान दूसरे स्‍थान

वाराणसी, जेएनएन। नगर निगम के वार्ड संख्या  66 सरैया के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के शफीकुज्जमा 1752 वोट पाकर विजयी रहे। उनको पिता की विरासत बचाने में सफलता मिली है। कलेक्ट्रेट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई और एक घंटे में परिणाम आ गया। शफीकुज्जमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्व्ी निर्दलीय राज खान को 194 मतों से हराया। वहीं, आल इंडिया मजलिस ए इन्तेहादुल मुस्लिमीन तीसरे, कांग्रेस चौथे व भाजपा प्रत्याशी पांचवें स्थान पर रहे। 

loksabha election banner

सामान्य चुनाव में सरैया वार्ड से  सपा से टिकट नहीं मिलने पर रियाजुद्दीन ने निर्दल लड़कर जीत हासिल की थी। उनके निधन के कारण 14 जनवरी को उपचुनाव कराना पड़ा। इसमें सपा ने रियाजुद्दीन के पुत्र शफीकुज्जमा को  मैदान में उतारा।  मतदान के बाद ईवीएम कलेक्ट्रेट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में रखा गया था। रिटर्निंग अफसर की देखरेख में गुरुवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया। इसमें मिली सफलता से सपा कार्यकर्ता व समर्थक खुशी में नारेबाजी करने लगे। रिटर्निंग अफसर ने विजयी प्रत्याशी को  प्रमाणपत्र दिया। शफीकुज्जमा के साथ समर्थक नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में सरैया  पहुंचे। जगह-जगह लोगों ने नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत किया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

प्रत्याशियों को मिले वोट

1752 मत शफीकुज्जमा (सपा)

1558 मत राज खान (निर्दल) 

1234  मत जब्बार उर्फ अब्दुल जब्बार (आल इंडिया मजलिस ए इन्तेहादुल मुस्लिमीन) 

534  मत नुरूल हसन (कांग्रेस)

408 मत सिराजुद्दीन (भाजपा)

46 मत नोटा

12054 कुल मतदाता-

5532 पड़े मत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.