Move to Jagran APP

4.14 अरब की जिला योजना के प्रस्ताव पर मुहर, मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक

नगर विकास व जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अंतर्गत जनपद में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए बजट को अनुमोदित किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 06:51 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 10:35 PM (IST)
4.14 अरब की जिला योजना के प्रस्ताव पर मुहर, मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक

वाराणसी, जेएनएन। नगर विकास व जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अंतर्गत जनपद में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए चार अरब 16 करोड़ 71 लाख रुपए धनराशि के बजट को अनुमोदित किया गया। विभिन्न योजनाओं के लिए राज्य अंश के रूप में कुल 32591.57 लाख व केंद्र अंश के रूप में 9079.43 लाख की धनराशि प्राप्त होगी।

loksabha election banner

मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुमोदित धनराशि अगले वित्तीय वर्ष में अपने विभागीय स्तर से समय से प्राप्त कर प्रस्तावित कार्यों पर उसका व्यय सुनिश्चित करवाएं। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत अपराजिता सोनकर, मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, एमएलसी चेतनारायण सिंह, विधायक अवधेश सिंह, डीएम कौशल राज शर्मा, सीडीओ मधुसूदन हुलगी, मंत्री रवींद्र जायसवाल के प्रतिनिधि जगदीश त्रिपाठी, मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि पवन चौबे, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत जिला योजना समिति के अन्य सदस्य सहित जिला स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कहां कितना होगा व्यय

समिति की बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बैठक में प्रस्तावित कार्यों का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। बताया आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सड़क एवं पुल निर्माण के लिए 7000.00 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम के लिए 1770.17 लाख, रोजगार पर 3937.07 लाख, पंचायती राज को 6419.63 लाख, एलोपैथी चिकित्सा पर 2154.08 लाख, 18905 शौचालयों के निर्माण एवं ग्रामीण स्वच्छता के लिए 2268.60 लाख, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1958 आवासों के निर्माण हेतु 2349.60 लाख, नगरीय पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु 2968.18 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण हेतु 788.89 लाख, समाज कल्याण विभाग को 3302 छात्र छात्राओं को पूर्व दशम छात्रवृत्ति तथा 28542 छात्र छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण तथा 125 पुत्रियों की शादी के लिए कुल 1771.73 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण पर 1261.00 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण पर 112.57 लाख सहित अन्य विभागों के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

पीडब्ल्यूडी बनाएगा सदस्यों के क्षेत्र में सड़क

जिला योजना की बैठक में जिला पंचायत के सदस्य अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उन लोगों का एक भी प्रस्ताव शामिल नहीं किया जाता है। जिला पंचायत सदस्य हर्षवर्धन सिंह, उमेश यादव और ज्योति सिंह ने भी किसी भी कार्य के अनुमोदन नहीं होने की बात कही। सदस्य ने इसे नियम विरुद्ध भी बताया। मंत्री डा. नीलकंठ ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया कि वे सभी सदस्यों की सड़कों एवं खड़ंजा के निर्माण की मांग लेकर उसे इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कराएं। 

जिला पंचायत सदस्य ने की इस्तीफे की पेशकश

जिला पंचायत सदस्यों ने उनके प्रस्ताव को शामिल नहीं करने और अध्यक्ष द्वारा संतुष्ट नहीं करने पर सदस्य अखिलेश यादव अपना इस्तीफा लेकर अध्यक्ष आशुतोष टंडन के पास पहुंच गए। अध्यक्ष ने उसे लेने से इनकार कर दिया। अध्यक्ष ने कहा कि यह आपका सदन नहीं है। आप वहां जाकर अपना इस्तीफा दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.