Move to Jagran APP

दशहरा व दीपावली पर्व पर विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक के लिए विशेष व्‍यवस्‍था

नवरात्र दशहरा व दीपावली सहित अन्य पर्व पर दबाव कम करने के लिए घोषित ट्रेनों का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया। 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक के लिए विशेष व्‍यवस्‍था किया गया। वाराणसी व मंडुआडीह से जाने वाली ट्रेनों का जानिए शेड्यूल।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 10:55 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 02:59 AM (IST)
पर्व पर दबाव कम करने के लिए घोषित ट्रेनों का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया।

वाराणसी, जेएनएन। नवरात्र, दशहरा व दीपावली सहित अन्य पर्व पर दबाव कम करने के लिए घोषित ट्रेनों का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया। इनमें शामिल वाराणसी से गुजरने वाली पांच ट्रेनों में गाड़ी संख्या- 02581 मंडुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट 20 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक चलेगी। प्रतिदिन मंडुआडीह से रात 10:30 बजे छूटेगी जो, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02582 नई दिल्ली-मंडुआडीह सुपरफास्ट 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। यह प्रतिदिन नई दिल्ली से रात 10:35 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 11.10 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच कोच हैं। मंडुआडीह और रामेश्वरम के बीच घोषित

loksabha election banner

ट्रेन नंबर 05120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम विशेष गाड़ी 24 अक्तूबर से 29 नवम्बर तक हर रविवार मंडुआडीह से रात नौ बजे चलेगी। यह ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन विजयवाड़ा, चौथे दिन रामेश्वरम रात पौने एक बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05119 रामेश्वरम-मंडुआडीह 28 अक्तूबर से 02 दिसंबर तक हर बुधवार रामेश्वरम से रात 11 बजे छूटकर चौथे दिन भोर में पौने पांच बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल तीन, स्लीपर नौ, एसी द्वितीय का एक, तृतीय श्रेणी के पांच कोच हैं।

ट्रेन नंबर 04998 बठिंडा- वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच हर रविवार चलेगी। बठिंडा से हर रविवार रात 8.50 बजे छूटकर अगले दिन शाम 4.30 बजे वाराणसी आ जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी-बठिंडा 26 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगगी। हर सोमवार को वाराणसी से रात 09.20 बजे छूटकर अगले दिन शाम 04.50 बजे बठिंडा पहुंचेगी। यह रामपुरा फूल, बरनाला, पटियाला, अम्बाला छावनी, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथ सुल्तानपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच चलाई जाएगी। हर रविवार को कटरा से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन रात 11.35 बजे वाराणसी आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अक्तूबर से एक दिसंबर के बीच चलेगी। हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 05021 शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्तूबर से 01 दिसम्बर के बीच चलेगी। हर मंगलवार शालीमार से रात 08:20 बजे चलकर दूसरे दिन वाराणसी से सुबह 11:45 बजे छूटेगी। गोरखपुर शाम 04:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक गाड़ी 26 अक्तूबर से 30 नवम्बर के बीच चलेगी। यह हर सोमवार गोरखपुर से दोपहर 01:40 बजे चलकर शाम 06.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन शालीमार सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल कोच सात, स्लीपर के आठ, एसी तृतीय श्रेणी के तीन और द्वितीय व प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच हैं। यह ट्रेन टाटानगर, भोजूडीह, कोडरमा, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., औडि़हार, मऊ, भटनी, देवरिया में भी रुकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.