Move to Jagran APP

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय : 338 केंद्रों पर शास्त्री-आचार्य की परीक्षा, शामिल होंगे 26500 परीक्षार्थी

सूबे के विभिन्न जिलों में 304 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पूर्वांचल के वाराणसी सहित दस जिलों में 110 केंद्र शामिल है। सर्वाधिक 33-33 केंद्र वाराणसी व बलिया में है। वहीं सबसे कम एक केंद्र सोनभद्र में बनाया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 10:40 AM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 10:40 AM (IST)
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय : 338 केंद्रों पर शास्त्री-आचार्य की परीक्षा, शामिल होंगे 26500 परीक्षार्थी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं तीन अगस्त से दो पालियों में होगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं तीन अगस्त से दो पालियों में होगी। शास्त्री द्वितीय वर्ष व आचार्य द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रथम पाली सुबह दस बजे से 11.30 बजे तक तक होगी। जबकि दोपहर दो बजे से दोपहर 3.30 बजे तक द्वितीय पाली में शास्त्री तृतीय तथा आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। 26500 परीक्षार्थियों के लिए पूरे देश में 338 केंद्र प्रस्तावित है। केंद्रों कर प्रस्तावित सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। आपत्तियों के निर्धारण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। वहीं ज्यादातर महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है।

loksabha election banner

सूबे के 75 जिलों में 304 केंद्र : सूबे के विभिन्न जिलों में 304 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पूर्वांचल के वाराणसी सहित दस जिलों में 110 केंद्र शामिल है। सर्वाधिक 33-33 केंद्र वाराणसी व बलिया में है। वहीं सबसे कम एक केंद्र सोनभद्र में बनाया गया है।

सूबे के बाहर 34 केंद्र प्रस्तावित : विश्वविद्यालय का क्षेत्राधिकार पूरे देशभर में है। ऐसे में विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में एक साथ परीक्षाएं कराई जाएंगी। सूबे के बाहर 34 केंद्र प्रस्तावित है।

वाराणसी में केंद्रों के नाम इस प्रकार है।

नगर में : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा शास्त्रार्थ स्नातकोत्तर महाविद्यालय (दशाश्वमेध), टीकमणि संस्कृत कालेज (सकरकंदगली), आदर्श रानी चंद्रावती श्यामा महाविद्यालय (कचौड़ी गली), अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम (शिवपुर), अनंदादेवी कन्या गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय (शिवाला), सन्यासी संस्कृत महाविद्यालय (ढुण्ढिराजगली), रामानुज दर्शन संस्कृत महाविद्यालय (त्रिपुरा भैरवी), दयालु संस्कृत महाविद्यालय (बांसफाटक), नित्यानंद वेद महाविद्यालय, साधुबेला संस्कृत महाविद्यालय (सकरकंदगली), भागवत महाविद्यालय (अस्सी), स्यादवाद महाविद्यालय (भदैनी), नंदलाल बाजोरिया संस्कृत महाविद्यालय (अस्सी), वाराणसेय गोस्वामी तुलसीदास संस्कृत महाविद्यालय (भदैनी), रामाचारि संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय (अस्सी), मुमुझु भवन वेद-वेदांग महाविद्यालय (अस्सी), वाराणसेय श्रीचंद्र संस्कृत कालेज (शिवाला), गोयनका संस्कृत महाविद्यालय (भदैनी), वैकटेंश परांकुश संस्कृत महाविद्यालय (अस्सी), रामानंद संस्कृत महाविद्यालय (नगवां), प्रज्ञायोग संस्कृत महाविद्यालय (सोनारपुरा), बंशीधर संस्कृत महाविद्यालय (सरायनंदन), रामानुज संस्कृत महाविद्यालय (मिश्रपोखरा), काशी गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय (धूपचंडी), पं. रामलगन संस्कृत महाविद्यालय (ईश्वरगंगी), आदर्श विश्वनाथ गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय (कर्णघंटा),कबीर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय (कबीरचौरा)

देहात में : सार्वभौमिक शिक्षाश्रम संस्कृत महाविद्यालय (घुरहुपुर-सारनाथ), सरस्वती गुरुकुल विद्यापीठ (मुनारी), बाबू जगनप्रसाद बैजनाथ संस्कृत महाविद्यालय (हरिहरपुर-हाथी बाजार), केदारनाथ संस्कृत महाविद्यालय (गोपपुर-चोलापुर), आदर्श सेवा भारती संस्कृत महाविद्यालय (रामगांव-पलहीपट्टी), दीप नारायण संस्कृत महाविद्यालय (हडियाडीह बढुआ), विद्यादेवी संस्कृत महाविद्यालय (श्रीकंठपुर), सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय (गुरवट चोलापुर), रूद्र आध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय (भोपापुर), राजनाथ पांडेय संस्कृत महाविद्यालय (पांडेयपुर-तिवारीपुर), शिवशांति संस्कृत महाविद्यालय (कादीपुर-चौबेपुर), श्रीरामरूप संस्कृत महाविद्यालय (जमुआ-कछवा), आदर्श शंकार संस्कृत महाविद्यालय (मरूई),

दस जिलों में 110 केंद्र

33 वाराणसी

09 चंदौली

06 भदोही

03 मीरजापुर

33 जौनपुर

03 गाजीपुर

10 आजमगढ़

05 मऊ

01 सोनभद्र

16 बलिया

परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है।

8900 शास्त्री द्वितीय खंड

8800 तृतीय खंड

4600 आचार्य द्वितीय सेमेस्टर

4200 आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर

26500 कुल परीक्षार्थी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.