Move to Jagran APP

राशन कार्ड बताएगा आयुष्मान योजना की पात्रता, योजना कम कर रही मरीजों का दर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना मरीजों के दर्द कम कर रही है।

By Edited By: Published: Mon, 12 Aug 2019 01:38 AM (IST)Updated: Mon, 12 Aug 2019 09:21 AM (IST)
राशन कार्ड बताएगा आयुष्मान योजना की पात्रता, योजना कम कर रही मरीजों का दर्द
राशन कार्ड बताएगा आयुष्मान योजना की पात्रता, योजना कम कर रही मरीजों का दर्द

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना मरीजों के दर्द को कम कर रही है इसलिए हर कोई इस योजना में शामिल होने के लिए प्रयासरत है। हालांकि इस योजना के लिए अब पात्रता तय कर दी गई है। इसका लाभ 2011 में हुए सर्वे के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को दिया जा रहा है। इस योजना की पात्रता आप रखते हैं कि नहीं इसकी जानकारी आपको दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर 20 में मिलेगी।

loksabha election banner

इसके लिए आपको अपना राशन व आधार कार्ड लाना होगा, जिसे ऑनलाइन चेक कर पता चल जाएगा। पाठकों की कुछ ऐसी ही जिज्ञासाओं को प्रश्न पहर के तहत रविवार को दैनिक जागरण कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीबी सिंह ने शांत किया। प्रश्न पहर में आयुष्मान योजना, नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था, चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाईयां लिखने, जल व मच्छरजनित बीमारियों के सीजन में किए गए इंतजाम एवं रोगों से बचाव आदि से संबंधी अधिक पाठकों ने सवाल किए। सीएमओ डा. सिंह ने सरकार की ओर से जनस्वास्थ्य सलामती के लिए चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, अस्पताल-स्वास्थ्य केंद्र से लेकर लोगों को उनके दरवाजे तक इलाज की व्यवस्था पहुंचाने के प्रयास के बारे में बताया।

सवाल : आयुष्मान भारत योजना के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है? - अरविंद श्रीवास्तव, भगवानपुर

जवाब : फिलहाल आवेदन बंद है। आप का कार्ड बना है कि नहीं इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय के कमरा नंबर 20 में पता चल जाएगा। इसके लिए आपको राशन व आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा।

सवाल : शहर में खुली नालियां हैं ओर सफाई की भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं। इससे तमाम बीमारियों के फैलने की आशंका है। इसके लिए प्रशासन क्या कर रहा है? - जय प्रकाश शर्मा, नेवादा

जवाब : आपकी इस शिकायत को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंचाई जाएगी। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी के मोबाइल नंबर 9119814954 पर संपर्क किया जा सकता है।

सवाल : बजरडीहां से स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। बजरडीहा के लोगों की समस्याओं को क्यों नहीं ध्यान दिया जा रहा है? - राम प्रकाश सेठ, बजरडीहा

जवाब : बजरडीहा में फिर से स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार को लेकर जगह की तलाश की जा रही है। ताकि महिलाओं का भी उचित उपचार हो सके।

सवाल : बारिश के बाद वायरल फैल रहा है। इससे कैसे बचे? - विकास तिवारी, महामनापुरी

जवाब : बारिश के कारण मौसम ठंड व गर्म हो गया है। इसके कारण वायरल फैल रहा है। ऐसे में सभी को सर्द-गर्म से बचना होगा। समय-समय पर इलेक्ट्राल व चिकित्सकीय परामर्श लेते रहें।

सवाल : आयुष्मान भारत योजना का कार्ड कैसे बनेगा? - गौरीशंकर, रसूलगढ़-सारनाथ

जवाब : फिलहाल इसका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया गया था। भविष्य रजिस्ट्रेशन शुरू होने तक इंतजार करना होगा।

सवाल : हार्ट का बाइपास सर्जरी कराया हूं, आगे इलाज कराने में आर्थिक परेशानी हो रही है। आयुष्मान योजना का लाभ कैसे मिलेगा? - राजेश कुमार, परमंदापुर- अराजीलाइन

जवाब : आप अपने विकास खंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इसकी पात्रता की जांच करा लें।

सवाल : दांत से अक्सर ही खून निकलता है। इसका उपचार कैसे होगा? - राहुल, कैंट

जवाब : आप ओरल कैविटी व डेंटल चेकअप करा लीजिए। साथ ही खून की भी जांच कराए। ताकि वास्तविक कारण का पता होने के बाद उचित उपचार शुरू हो सके।

सवाल : वायरल से बच्चों में परेशानी बढ़ी है। पैरासिटामाल से भी ठीक नहीं हो रहा। क्या करना चाहिए? - सौरभ सिंह, विनायका

जवाब : अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। इसके बाद चिकित्सकीय परामर्श से दवा ले सकते हैं।

इन्होंने भी किए सवाल : रामाश्रय मौर्या- जाल्हूपुर, भूवन जायसवाल- सारनाथ, जितेंद्र कुमार- नेवादा, अंशुमान मालवीय- महमूरगंज, धनंजय व गौरव- महमूरगंज, मोहित शंकर दीक्षित- सूर्या मैदागिन।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.