Move to Jagran APP

हर डाक टिकट कुछ कहता है, कीमत बताती हैं दुर्लभ डाक टिकटों की कहानी Varanasi news

लिफाफे पर चिपके साधारण दिखने वाले डाक टिकट कुछ न कुछ कहते हैं।

By Edited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 01:25 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 01:42 PM (IST)
हर डाक टिकट कुछ कहता है, कीमत बताती हैं दुर्लभ डाक टिकटों की कहानी Varanasi news
हर डाक टिकट कुछ कहता है, कीमत बताती हैं दुर्लभ डाक टिकटों की कहानी Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। लिफाफे पर चिपके साधारण दिखने वाले डाक टिकट कुछ न कुछ कहते हैं। किसी न किसी विषय की जानकारी देते हैं। अगर हम उस छुपी हुई कहानी को खोज सकें तो वह टिकट हमारे सामने ज्ञान की रहस्यमय दुनिया का नया पन्ना साबित होता है। डाक टिकट किसी भी देश की विरासत की चित्रमय कहानी भी बताता है। कुछ इन्हीं कहानियों को बताने के लिए आर्य महिला डिग्री कालेज के प्रांगण में भारतीय डाक विभाग की ओर से दो दिवसीय 'काशी पेक्स' प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।

loksabha election banner

शनिवार को समापन के दौरान वहां डाक टिकटों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। आम दर्शकों की सबसे अधिक भीड़ वहां ठहरी थी जहां महात्मा गांधी से जुड़े चार दुर्लभ टिकट थे। चारों एक सीरीज में प्रदर्शित किए गए थे। इनकी खासियत यह कि महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद 15 अगस्त 1948 को जारी इन टिकटों की सीरीज स्विट्जरजैंड में मुद्रित की गई थी। टिकटों के ऊपर हिंदी और उर्दू में बापू लिखा है। उस समय चारों टिकटों की कीमत 10 रुपये से कुछ अधिक थी। आज सीरीज की सही कीमत देने वाला कोई नहीं है। प्रवर डाक अधीक्षक देवव्रत त्रिपाठी ने बताया वर्ष 1952 में बनारस की विभूतियों तुलसी दास और कबीर दास पर भी डाक टिकट जारी किया गया था। उस समय उसकी कीमत नौ पैसे थी। आज टिकट की कीमत हजारों रुपये है।

लखनऊ से आए भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी व टिकट संग्रहकर्ता आनंद ने बताया कि दुनिया का मशहूर नीलामीघर 'सूदबी' ने वर्ष 2014 में ब्रिटिश उपनिवेश गुयाना के एक डाक टिकट को 57 करोड़ रुपये में नीलाम किया था। 1856 में जब वह मुद्रित हुआ था तो उसकी कीमत महज एक पेनी थी। प्रयागराज से आए टिकट संग्रहकर्ता असलम व सोनभद्र से आए एसके सक्सेना व काशी के विजय कुमार जैन ने बताया कि ऐसी प्रदर्शनी कम से कम वर्ष भर में दो बार जरूर आयोजित होनी चाहिए। ताकि देश के टिकट संग्रहकर्ता एक प्लेटफार्म पर एकत्र होकर टिकटों का आदान-प्रदान कर सकें।

- चार विशेष कवर हुए जारी आर्य महिला डिग्री कालेज में शनिवार को भारतीय डाक विभाग ने विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला, भेलूपुर की पानी टंकी, रानी लक्ष्मीबाई और मालवीय सेतु पर विशेष कवर जारी किया। इनकी कीमत 15 रुपये हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.