Move to Jagran APP

Railway News : 28 जून से शिवगंगा एक्सप्रेस में मिलेगी अनारक्षित टिकट पर सफर करने की छूट

कोविड महामारी से प्रभावित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की सुविधा फिर से बहाल होने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से संचालित शिवगंगा एक्सप्रेस में 26 जून से यह सुविधा मिलने लगेगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 09:58 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 09:58 PM (IST)
कोविड से प्रभावित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की सुविधा बहाल होने जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कोविड महामारी से प्रभावित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की सुविधा फिर से बहाल होने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से संचालित शिवगंगा एक्सप्रेस में 26 जून से यह सुविधा मिलने लगेगी। बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पांच जून, बनारस - उधना एक्सप्रेस में 19 जून, बनारस एक्सप्रेस में 20 जून, बनारस-पुणे एक्सप्रेस में 22 जून, बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस में 26 जून, सारनाथ एक्सप्रेस में 30 जून, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में एक जुलाई और बनारस-दादर एक्सप्रेस में दो जुलाई से अनारक्षित टिकट सेवा बहाल होगी।

loksabha election banner

उत्तर रेलवे ने भी वाराणसी से संचालित 35 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा विभिन्न तिथियों से शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत 14865 मरुधर एक्सप्रेस में 26 मई, 12328 उपासना एक्सप्रेस में एक जून, 22428 भिरगू एक्सप्रेस में चार जून, 13484 फरक्का एक्सप्रेस में पांच जून से, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस में छह जून, 14018 सद्भावना एक्सप्रेस में आठ जून, 12370 कुंभा एक्सप्रेस व 14863 मरुधर एक्सप्रेस में 12 जून, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व 12382 पूर्वा एक्सप्रेस में 14 जून से, 13414 फरक्का एक्सप्रेस व 13006 पंजाब मेल में 15 जून से, 22356 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 16 जून से, 14016 सद्भावना एक्सप्रेस में 17 जून से, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 18 जून, 14853 मरुधर एक्सप्रेस में 20 जून से, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12356 अर्चना एक्सप्रेस में 22 जून से, 14224 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, 14008 सद्भावना एक्सप्रेस व 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस में 23 जून, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में 24 जून, 22970 ओखा - वाराणसी एक्सप्रेस में 25 जून से, 19168 साबरमती एक्सप्रेस, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस व 17324 वाराणसी - हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस में 26 जून से, 11072 कामायनी एक्सप्रेस व 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस में 27 जून से, हिमगिरी एक्सप्रेस-13010 दून एक्सप्रेस व 20402 शटल सेवा में 30 जून, 22178 महानगरी में एक जुलाई, 19408 में दो जुलाई, 22467 वाराणसी-गांधी नगर कैपिटल एक्सप्रेस में छह जुलाई से जनरल टिकट मान्य होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.