Move to Jagran APP

पूर्वांचल के 10 जिलों में इस साल 1.04 लाख गरीबों को मिल जाएगा अपना घर

वित्तीय वर्ष 2021-22 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले पूर्वांचल के 104873 गरीबों को दिसंबर तक पक्की छत नसीब होगी। इसमें कुल लक्ष्य के सापेक्ष 365़12 आवास पूर्ण भी हो चुके हैं। यह मुमकिन हुआ हुआ है केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 08:40 AM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 08:40 AM (IST)
पूर्वांचल के 10 जिलों में इस साल 1.04 लाख गरीबों को मिल जाएगा अपना घर
पूर्वांचल के दस जिलों में चिन्हित 104873 लोगों को दिसंबर तक अपना घर मिल जाएगा।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2021-22 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले पूर्वांचल के दस जिलों में चिन्हित 104873 लोगों को दिसंबर तक अपना घर मिल जाएगा। इसमें 36512 आवास पूर्ण भी हो चुके हैं। यह मुमकिन हुआ हुआ है केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से। इसमें जनपद मऊ की बात करें तो आवास बनाने के कुल लक्ष्य 4634 के सापेक्ष 4550 आवासों की स्वीकृति प्रशासन की तरफ से मिल चुकी है। इसमें 4458 लाभार्थियों को 40 हजार की प्रथम किस्त, 3253 को 70 हजार की द्वितीय किस्त तथा 783 को 10 हजार रुपये की तृतीय किस्त दे भी दी गई है। वहीं 421 आवास पूर्ण भी हाे चुके हैं।

loksabha election banner

पूर्वांचल के दस जिलों पर नजर डाली जाए तो आवासों की पूर्णता के मामले में मऊ जनपद टॉप फाइव में शामिल है। इसमें जौनपुर 23937 कुल लक्ष्य के सापेक्ष 22998 आवास पूर्ण कर टॉप पर है, जबकि 12662 लक्ष्य के सापेक्ष 9729 आवास पूर्ण कर मीरजापुर दूसरे स्थान पर है। वहीं कुल लक्ष्य 11643 के सापेक्ष 2120 को पूर्ण कर चंदौली तीसरे नंबर पर तथा 11700 के सापेक्ष 1108 आवासों को पूरा कर गाजीपुर चौथे नंबर पर है। नवंबर माह तक सभी आवासों को पूर्ण करने में शासन-प्रशासन का पूरा जोर है।

आवास निर्माण में वाराणसी व आजमगढ़ फिसड्डी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तथा पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ गरीबों का सपना पक्का छत प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। इसमें वाराणसी जनपद में 4987 कुल लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 17 आवास ही पूरे हो पाए हैं वहीं आजमगढ़ में 10438 के सापेक्ष मात्र 43 आवास ही बन पाए हैं।

62 हजार लोगों को है आखिरी किस्त का इंतजार : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पहली व दूसरी किस्त प्राप्त कर चुके एक लाख लोगों में अभी 62 हजार 401 लोगों को आवास के लिए तीसरी किस्त का इंतजार है। इस किस्त की राशि मिलते ही एक माह के भीतर इनके आवास पूर्ण हो जाएंगे, जिससे इस साल के अंत तक इनका अपना घर पक्का छत का सपना पूरा हो जाएगा।

इनपुट वाराणसी

कुल लक्ष्य 4987- पूर्ण हुए आवास -17

जौनपुर

कुल लक्ष्य: 23934- पूर्ण हुए आवास : 22948

चंदौली

कुल लक्ष्य 11643- पूर्ण हुए आवास-2120

-गाजीपुर

कुल लक्ष्य-11700- पूर्ण हुए आवास-1108

बलिया-

- कुल लक्ष्य : 8599 पूर्ण हुए आवास 158

आजमगढ़

कुल लक्ष्य 10,438- पूर्ण हुए आवास-43

मऊ

कुल लक्ष्य -4634 -पूर्ण हुए आवास -421

- मीरजापुर

कुल लक्ष्य 12662- पूर्ण हुए आवास- 9729

सोनभद्र

कुल लक्ष्य-13889- पूर्ण हुए आवास -221

भदोही

- कुल लक्ष्य : 7021- पूर्ण हुए आवास : 168


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.