Move to Jagran APP

नोडल अधिकारी ने आजमगढ़ शहर में जाम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की दी हिदायत

सचिव लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार जी की अध्यक्षता में देर रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 01:40 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 01:40 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने आजमगढ़ शहर में जाम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की दी हिदायत

आजमगढ़, जेएनएन। सचिव, लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार की अध्यक्षता में देर रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कानून व्यवस्था के अन्तर्गत छेड़खानी, दहेज के मामले, गुण्डा, गैंगेस्टर आदि की समीक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि छेड़खानी के मामले में 354 व 376 की कार्यवाही की जाती है। नोडल अधिकारी द्वारा शहर में जाम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि ब्रम्हस्थान, नरौली पुल के पास, बिलरिया की चुंगी पर टेम्पो स्टैण्ड बनाने हेतु जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। नोडल अधिकारी ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी द्वारा शमन शुल्क की वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने एसपी को निर्देश दिये कि राजस्व व भूमि विवादों के मामलों का निस्तारण एसडीएम व सीओ की संयुक्त टीम बनाकर कराना सुनिश्चित करें।

loksabha election banner

इसी के साथ ही नोडल अधिकारी रंजन कुमार जी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा में गोवंश आश्रय स्थल, आयुष्मान भारत, खाद्यान्न वितरण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूह, पेंशन, छात्रवृत्ति, आईसीडीएस, शिक्षा, विद्युत, राजस्व वाद, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) की समीक्षा की गयी।

गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा में नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि १० दिन के अन्दर जो पशुपालक पशुओं को छोड़ रहे हैं, उनका चिन्हांकन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जिन आयुष्मान कार्ड होल्डर को चिन्हित किया गया है, उसमें जो लोग गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनको आयुष्मान कार्ड के द्वारा ईलाज कराने हेतु सीएमओ को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत का प्रचार-प्रसार करायें और पात्र लाभार्थियों को इस योजना से अधिक से अधिक जोड़ें।

खाद्य सुरक्षा की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न वितरण ई-पाॅस मशीन से कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिये कि अब तक जितने भी कोटेदारों पर कार्यवाही की गयी है, उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि गोदाम से जो खाद्यान्न कोटेदारों को दिये जाते हैं, उसका भी रैण्डम आधार पर जांच करें और वेट मशीन का भी निरीक्षण करें।

नोडल अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व एलओबी के अन्तर्गत जो शौचालय अभी भी पूर्ण नही हैं, उसे शत प्रतिशत जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

नोडल अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

ओडीओपी की समीक्षा में नोडल अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को ओडीओपी से जोड़ें और लाभार्थियों को इस योजना से लाभ दिलायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीडी कृषि डाक्‍टर आरके मौर्य, सीएमओ डाक्‍टर एके मिश्रा, एसीएमओ डाक्‍टर संजय, सीवीओ डाक्‍टर वीके सिंह, डीएसओ देवमणि मिश्र, डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, पीडब्ल्यूडी व विद्युत के अधिशासी अभियन्ता, समस्त एसडीएम सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.