Move to Jagran APP

वाराणसी के IIT-BHU में खुलेगा ISRO का पांचवां केंद्र, पीएम Modi के संसदीय क्षेत्र को नव वर्ष का तोहफा

ISRO and IIT-BHU नये वर्ष में वाराणसी के बीएचयू में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया केंद्र खोला जाएगा। नए साल (2021) में वाराणसी को पीएम मोदी की ओर से यह नई सौगात मिली है। यह सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 06:29 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 06:31 PM (IST)
वाराणसी के IIT-BHU में खुलेगा ISRO का पांचवां केंद्र, पीएम Modi के संसदीय क्षेत्र को नव वर्ष का तोहफा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सीरत तथा सूरत दिनों दिन निखरती जा रही है। श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ ही नये वर्ष में वाराणसी को इसरो के एक केंद्र का भी तोहाफ मिलेगा।

loksabha election banner

नये वर्ष में वाराणसी के बीएचयू में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया केंद्र खोला जाएगा। नए साल (2021) में वाराणसी को पीएम मोदी की ओर से यह नई सौगात मिली है। यह सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा। यह उत्तर प्रदेश में इसरो का पहला केंद्र भी होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का पांचवां सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलेगा। इसके लिए आईआईटी बीएचयू और इसरो के बीच ऑनलाइन प्रोग्राम के दौरान यह समझौता हुआ है। समझौते में आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर डॉ पीवी वेंकट कृष्णन ने हस्ताक्षर किया है।

आईआईटी बीएचयू में खुलने जा रहा इसरो का यह सेंटर उत्तर एवं मध्य भारत का पहला रीजनल एकेडमिक सेंटर फॉर स्पेस होगा। इस सेंटर के खुल जाने के बाद न केवल बीएचयू आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान पर अध्ययन और शोध का मौका मिलेगा, बल्कि इससे कृषि, दूरसंचार, मौसम विज्ञान, जल संसाधन आदि क्षेत्रों में भी पूर्वांचल और मध्य भारत को काफी लाभ मिलेगा। इससे स्पेस साइंस और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आइआइटी बीएचयू केशोध का दायरा भी अब बढ़ जाएगा। पूरे प्रोग्राम में आईआईटी बीएचयू इसरो के लिए एम्बेसडर के तौर पर काम करेगा। इसके तहत इस पूरे प्रोग्राम में क्षमता निर्माण से लेकर जागरूकता, सृजन, शोध व अनुसंधान एक्टिविटीज के लिए विशेषज्ञों के अनुभव का भी इस्तेमाल किया जाएगा

भारत में इसरो का यह पांचवां सेंटर होगा। इससे पहले ऐसे सेंटर कुरुक्षेत्र, जयपुर, मंगलौर और गुवाहाटी में खोले जा चुके हैं। अब इस उपलब्धि के बाद बीएचयू आईआईटी में बीटेक और एमटेक छात्र-छात्राओं के लिए शॉर्ट टर्म और वन ईयर प्रोजेक्ट भी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएचडी के छात्रों को लॉन्ग टर्म आरएंडडी प्रोजेक्ट्स में भी वरीयता मिलने का रास्ता खुल जाएगा। आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर के बाद बताया कि यह रीजनल एकेडमिक सेंटर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में भी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख फैसिलिटेटर का रोल अदा करेगा। यह सेंटर आईआईटी बीएचयू के लिए भविष्य में बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

इसके साथ ही इस केंद्र की मदद से अंतरिक्ष विज्ञान में अनुसंधान का लाभ उठाया जा सकेगा। केंद्र अनुसंधान और विकास की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए लघु व दीर्घकालिक परियोजनाओं की सुविधा देगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.