Move to Jagran APP

वाराणसी - बेंगलुरु के बीच नई उड़ान सेवा शुरू

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रविवार को वाराणसी - बेंगलुरु के बीच नई उड़ान सेवा की शुरूआत हुई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Jul 2018 12:02 PM (IST)Updated: Sun, 01 Jul 2018 12:02 PM (IST)
वाराणसी - बेंगलुरु के बीच नई उड़ान सेवा शुरू
वाराणसी - बेंगलुरु के बीच नई उड़ान सेवा शुरू

वाराणसी : बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार को अपनी एक नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। उड़ान सेवा के पहले दिन 128 यात्रियों को लेकर इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई 113 बेंगलुरु से सुबह 5.15 बजे उड़ान भरा जो सुबह 7.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के बाद विमान जैसे ही एप्रन की तरफ घुमा उसी समय फायर कर्मियों द्वारा फायर टैंक रोजन वार द्वारा विमान को वाटर कैनन सल्यूट दिया गया। उसके बाद यही विमान वाराणसी एयरपोर्ट से 6ई115 बनकर 8.30 बजे 175 यात्रियों को लेकर बेंगलुरू के लिए उड़ान भरा।

loksabha election banner

नई उड़ान सेवा प्रारंभ होने पर इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की। वहीं एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने कहा की बेंगलुरु उड़ान प्रारम्भ होने से वाराणसी-बेंगलुरु के बीच विमान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइंस द्वारा उड़ान सेवा को प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने यह भी कहा की एयरलाइंस कम्पनियों से बात चल रही है आगामी दिनों में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी बढ़ेंगी।

हवाई मार्ग से इन एयरपोर्ट से जुड़ा है वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, विस्तारा, बुद्धा एयर आदि एयलाइंसों द्वारा उड़ान सेवाएं प्रदान की जाती हैं।जिनमें दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, कोलकाता, आगरा, गया, खजुराहो, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद आदि एयरपोर्ट के लिए उड़ान सेवाएं प्रारम्भ हो चुकी हैं। वहीं शारजाह के लिये एयर इंडिया एक्सप्रेस, काठमाडू के लिए बुद्धा एयर की आने और जानें वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। वहीं यात्रियों की संख्या पर ध्यान दिया जाए तो विमान यात्रियों की संख्या में हर वर्ष तेजी से इजाफा हो रहा है। एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष जून माह में पाच से छह हजार यात्रियों को आवागमन प्रतिदिन दर्ज किया गया जो पिछले वषरें की तुलना में काफी अधिक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.