Move to Jagran APP

MLC Election 2020 Polling : 34 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद, मतगणना तीन दिसंबर को

MLC Election 2020 Polling शिक्षक मतदाताओं की वोटिंग फीसद 65.84 तो स्नातक की 32.44 फीसद रही। चुनावी मैदान में उतरे शिक्षक सीट पर 22 तथा स्नातक पर 12 प्रत्याशियों की किस्मत फलिहाल बैलेट बाक्स में बंद हो चुकी है। मतगणना तीन दिसंबर को निर्धारित है।

By saurabh chakravartiEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 05:40 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 08:08 PM (IST)
MLC Election 2020 Polling : 34 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद, मतगणना तीन दिसंबर को
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाक्‍टर नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को हरिश्चंद्र डिग्री कालेज में मतदान करने पहुंचे।

वाराणसी, जेएनएन। MLC Election 2020 Polling: विधान परिषद वाराणसी शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पऱ सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को वाराणसी जनपद में 94 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर शिक्षकों में उत्साह दिखा तो वहीं स्नातक वोटरों ने बहुत कम दिलचस्पी दिखाई। शिक्षक मतदाताओं की वोटिंग फीसद 65.84 तो स्नातक की 32.44 फीसद रही। चुनावी मैदान में उतरे शिक्षक सीट पर 22 तथा स्नातक पर 12 प्रत्याशियों की किस्मत फलिहाल बैलेट बाक्स में बंद हो चुकी है। मतगणना तीन दिसंबर को निर्धारित है।

loksabha election banner

जिले के सभी बूथों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। शिक्षक के लिए 21 तथा स्नातक के लिए 73 बूथ जिले में बनाए गए थे। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मतदान को लेकर कहीं कोई शिकायत नहीं रही।

मतदान के बाद बैलेट बाक्स लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहड़यिा में रखी जा रही है। वाराणसी खंड के आठों जिले वाराणसी, भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से बैलेट बाक्स पहड़यिा मंडी के स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। देररात तक सभी जिलों के बैलेट बाक्स यहां जमा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मतदान को लेकर कहीं कोई शिकायत नहीं रही। बहुतायत बूथों पर सेनटिाइजर व शरीर के तापमान मापक यंत्र भी दिखे। मास्क लगाने की अनिवार्यता के बाद भी कुछ ने इसका पालन नहीं किया। मतदाता सूची को लेकर बहुतायत शिकायत रही। ङ्क्षपडरा ब्लाक में पूर्व सपा सांसद तूफानी सरोज जब बूथ पर वोट देने पहुंचे तो उनका नाम नहीं मिला। सेक्टर मजिस्ट्रेट से उन्होंने शिकायत की। साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि साजिश के तहत सपा के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाक्‍टर नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को हरिश्चंद्र डिग्री कालेज तथा स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने सपरिवार रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा इंटर कालेज में मतदान किया और सभी से मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बनने के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की ।

पहाड़िया मंडी में बैलेट बाक्‍स जमा करने की तैयारी पूरी

मतदान के बाद बैलेट बाक्स लाल बहादुर शास्त्री कृषि उत्पादन मंडी पहड़यिा में रखी जाएगी। सिर्फ वाराणसी ही नहीं, वाराणसी खंड के आठों जिले भदोही, चंदौली,गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से बैलेट बाक्स पहडि़या आएंगे। आरओ व प्रेक्षक की निगरानी में बैलेट बाक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। पहले वाराणसी का बैलेट बॉक्स जमा होंगे। इसके बाद पूरी रात टीम अन्य जनपदों का बैलेट बाक्स जमा करेगी। बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र का बैलेट बाक्स अंतिम में जमा होंगे। सुबह चार बजें तक बाक्स जमा होने की उम्मीद। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहडि़या मंडी में होगी। आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी है।

स्नातक कोटे की सीट से मैदान में 22 प्रत्याशी

आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी), केदार नाथ सिंह (भाजपा), लोकेश कुमार (भारतीय जन जन पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार।

शिक्षक कोटे की सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में

लाल बिहारी यादव (समाजवादी पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में डा. कृष्ण मोहन यादव, चेतनारायण सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व संजय कुमार सिंह।

वोटिंग के लिए विकल्प

मतदाता के पास अगर फोटो पहचान पत्र नहीं है तो आयोग की ओर से नौ विकल्प दिए गए हैं। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,  पासपोर्ट, केंद्र  व राज्य के अलावा स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक घरानों की ओर से जारी सेवा पहचान पत्र, सांसद व विधायक तथा विधान परिषद सदस्य की ओर से जारी अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं की ओर से जारी पहचान पत्र, विश्वविद्यालय की उपाधि, डिप्लोमा प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।

वाराासी खंड में जिलेवार वोटरों की संख्या

वाराणसी में स्नातक के 47488 व शिक्षक मतदाता 7209 है। इसी प्रकार जौनपुर में क्रमश: 48375 तथा 6627, गाजीपुर में 31403 और 6169, चंदौली में 17916 व 3091, मीरजापुर में 16214 व 1911, सोनभद्र में 15894 व 1064, भदोही में 9524 व 1345, बलिया 20225 तथा 5233 वोटर हैं।

एलएलसी चुनाव एक नजर में

-स्नातक कोटे की सीट पर 22 व शिक्षक पर 12 प्रत्याशी मैदान में

-पहडिय़ा मंडी के स्ट्रांग रूम में जमा होंगे बैलेट बाक्स, तैयारी पूरी

महत्वपूर्ण

--मतदान के लिए बैगनी रंग के स्केच पेन का सिर्फ प्रयोग

--प्रत्याशी के नाम के आगे वरीयता अंक में करने होंगे दर्ज

--मतपत्र पर हस्ताक्षर, अंगूठा लगाना पूरी तरह से अवैध

--मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत टेलीफोन नंबर 0542-2502562 पर करा सकेंगे दर्ज।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.