Move to Jagran APP

वाराणसी में बोले मंत्री आशुतोष टंडन - 'जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले जनजन को'

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को बिना विलंब एवं बगैर भ्रष्टाचार के प्राथमिकता पर मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 03:31 PM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 03:31 PM (IST)
प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को पिण्डरा विकास खंड सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

वाराणसी, जेएनएन। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन तथा जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को पिण्डरा विकास खंड सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को बिना विलंब एवं बगैर भ्रष्टाचार के प्राथमिकता पर मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

loksabha election banner

मंत्री आशुतोष टंडन ने लाभार्थीपरक सरकारी योजनाओं एवं लाभार्थियों की संख्या आदि की संपूर्ण जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को यथा शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया तथा विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि भविष्य में योजनाओं एवं उसके क्रिया नियमन की जानकारी पूर्व से ही जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना  न करना पड़े और उनके फसल की खरीद प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराई जाए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय से पूर्ण करा लिया जाए। किसानों को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप खाद, बीज आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराया जाए। 

बताया गया कि बीज वितरण योजना के अंतर्गत धान की 68.10 कुंटल प्राप्त बीज के सापेक्ष 65.10 तथा ढईचा के 40 कुंतल प्राप्त सापेक्ष 40 कुंतल बीज का वितरण किसानों किया जा चुका है। पिण्डरा विकास खंड क्षेत्र के 7014 पंजीकृत किसानों के सापेक्ष 1292 किसानों को डीबीटी ट्रांसफर किया जा चुका है। गत वर्ष 1500 किसानों के लक्ष्य के सापेक्ष 2171 तथा इस वर्ष 2105 लक्ष्य के सापेक्ष 223 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 40268 किसान सम्मान निधि के लक्ष्य के सापेक्ष 36271 किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत गत वर्ष 1235 लक्ष्य के सापेक्ष 1235 की स्वीकृति प्रदान करते हुए 1235 को प्रथम किस्त एवं 1185 को द्वितीय किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। 484 आवास पूर्ण हो चुके हैं, शेष 751 आवास निर्माणाधीन है, जिन्हें अगले माह जुलाई तक पूर्ण करा लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत इस वर्ष 748 लक्ष्य के सापेक्ष 214 की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत गत वर्ष 190 के सापेक्ष 190 की स्वीकृति प्रदान करते हुए सभी 190 को प्रथम किस्त एवं 183 को द्वितीय किस्त की धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें से 128 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 62 निर्माणाधीन है, जिन्हें शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। इस वर्ष 65 मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र ही चयन पूर्ण कर लिया जाएगा और चयनित लाभार्थियों को क़िस्त की धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। पिण्डरा विकासखंड क्षेत्र के 15 गोवंश स्थलों पर रखे गए 983 गोवंशो में से 80 गोवंश को लोगों को पालन पोषण हेतु उपलब्ध कराया गया है।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत-नेहिया के मिठाई, परमशीला, श्रीदेवी, मंजू व विरेंदर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत-ओदार के अरविंद यादव, बाड़ू प्रजापति, मेवा लाल, धर्मेंद्र एवं ग्राम पंचायत सहमलपुर की सुलेखा को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायत-सहमलपुर गायत्री देवी, सरोज देवी, मालती देवी, सरिता देवी एवं कलावती देवी को  पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवास अभी भेंट की। इस दौरान उन्होंने पति की मृत्यु उपरांत लालती देवी, निर्मला देवी, मनरावती देवी, सीतापति देवी एवं जयमुरता देवी को निराश्रित महिला पेंशन तथा ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ज्वाला प्रसाद सिंह, खाजा सेठ, प्यारी देवी, राजेंद्र प्रसाद पुखराज जी को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने गांवो में सैनिटाइजेशन कार्य करने के लिए स्प्रे मशीन के साथ 50 कर्मियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन  हुलगी, खंड विकास अधिकारी पिण्डरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तत्पश्चात प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन गंगापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की चाबी केयरटेकर को उपलब्ध कराई तथा आंगनबाड़ी केंद्र में तीन महिलाओं की गोद भराई का रस्म पूरा किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर का निरीक्षण कर वहां पर हो रहे वैक्सिनेशन एवं चिकित्सा व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन करा रहे लोगों से टीकाकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की भी जानकारी दें। लोगों ने बताया कि सुगमता के साथ उनका टीकाकरण हुआ हैं। इस दौरान मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति हर हालत में सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई न हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.