Move to Jagran APP

सियालदह एक्सप्रेस समेत कई गाडिय़ां निरस्त, किऔल रेलवे स्टेशन पर हो रहा नान-इंटरलॉक कार्य

परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल के किऔल रेलवे स्टेशन पर नान-इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त व कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 08:39 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 08:39 PM (IST)
सियालदह एक्सप्रेस समेत कई गाडिय़ां निरस्त, किऔल रेलवे स्टेशन पर हो रहा नान-इंटरलॉक कार्य
सियालदह एक्सप्रेस समेत कई गाडिय़ां निरस्त, किऔल रेलवे स्टेशन पर हो रहा नान-इंटरलॉक कार्य

वाराणसी, जेएनएन। परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल के किऔल रेलवे स्टेशन पर नान-इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने के साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है।

loksabha election banner

निरस्तीकरण

-18 मार्च से 02 अप्रैल तक सियालदह से चलने वाली गाड़ी संख्या-13105 सियालदह-बलिया दैनिक एक्सप्रेस पूर्णत: निरस्त रहेगी।

-19 मार्च से  03 अप्रैल तक बलिया से चलने वाली गाड़ी संख्या-13106 बलिया-सियालदह दैनिक एक्सप्रेस पूर्णत: निरस्त रहेगी।

-23 मार्च एवं 30 मार्च सोमवार को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्या-13137 कोलकाता- आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।

-04 मार्च एवं 31 मार्च मंगलवार को आजमगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या-13138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-20 व 27 मार्च शुक्रवार को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी संख्या-13507 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-21 व 28 मार्च शनिवार को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-13508 गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-17, 24 व 31 मार्च मंगलवार को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी संख्या-13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-18, 25 मार्च व 01 अप्रैल बुधवार को गोंडा से चलने वाली गाड़ी संख्या-13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-19, 26 मार्च व 02 अप्रैल गुरुवार को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या-15097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-17, 24 व 31 मार्च मंगलवार को जम्मूतवी से चलने वाली गाड़ी संख्या-15098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-16 मार्च से 01 अप्रैल तक टाटा से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या-18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-19 मार्च से 04 अप्रैल तक छपरा से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या-18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-17 मार्च से 02 अप्रैल तक छपरा से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या-18191 छपरा-फर्रुखाबाद डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-18 मार्च से 03 अप्रैल तक फर्रुखाबाद बाद से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या-18192 फर्रुखाबाद-छपरा डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन  (डायवर्जन )

-18 मार्च से 02 अप्रैल तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के रास्ते चलेगी।

-18 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या -12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर -गया-प्रधानखूंटा-आसनसोल के रास्ते चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.