Move to Jagran APP

Lockdown in Varanasi गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री, संस्थाओं ने बांटा भोजन का पैकेट

शासन-प्रशासन समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मंदिर व मठो द्वारा उन गरीब असहायों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 29 Mar 2020 01:50 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 01:50 PM (IST)
Lockdown in Varanasi गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री, संस्थाओं ने बांटा भोजन का पैकेट
Lockdown in Varanasi गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री, संस्थाओं ने बांटा भोजन का पैकेट

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में शासन-प्रशासन समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, मंदिर व मठो द्वारा उन गरीब असहायों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान एवं अघोर पीठ बाबा कीनाराम स्थल क्रींं-कुण्ड के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देशानुसार बेसहारों के बीच भोजन का वितरण कराया जा रहा है। संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के लिए सुबह-शाम दोनों समय सैकड़ों भोजन के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। अस्सी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में निम्न स्थानों भेलुपुरा, गोदौलिया, कैलास भवन, चेन्नई कैफे, सोनारपुरा, काशी आन्ध्रा, आसी होटल, सोनमणि गेस्ट हाउस, साईं बालाजी गेस्ट हाउस, ललिता सिनेमा में प्रसाद वितरण किये गए।

loksabha election banner

वहीं बाबा कीनाराम स्थल की तरफ से पांडेयपुर इलाके में सीओ संजय चौधरी के नेतृत्व में सारनाथ, शिवपुर, दशाश्वमेध, चौरा, जैतपुरा, आदमपुर, लल्लापुरा, नदेसर, लक्सा, चेतगंज, मडुवाडीह आदि जगहों पर प्रसाद वितरित किए गए ।

वहीं पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा है की संस्थान द्वारा जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाई जायेगी। लॉकडाउन का पालन करें और घरों में रहकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

अन्नपूर्णा दरबार से जरूरतमन्दों में बंटा अल्पाहार

अन्नपूर्णा मठ मन्दिर द्वारा संचालित काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट भी तीन दिनों से लगातार भोजन, चाय, बिस्किट अलग अलग जगहों प्रशासन के माध्यम से बंटवाया जा रहा है।

उप महंत शंकर पूरी के देख रेख व पूरी सफाई का ध्यान रखते हुए 12 कर्मचारी व 15 सेवादार लगे रहते है । सभी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते है। वहीं मन्दिर महंत ने कहा जरूरतमंदों को खाना खिलाने से बड़ा कार्य कुछ नही हो सकता माता रानी का सब पर कृपा बनी रहे घर रहे स्वस्थ रहे। जो इस भोजन व्यवस्था में लगे कर्मचारी व सेवादार है वह कई  थाना अंतर्गत से होते हुये संस्था पहुंचते है पर उनको पहुंचने में प्रशासन द्वारा समस्या भी आती है। संस्था का आई कार्ड दिखाने के बाद भी परेशान किया जाता है जिससे भोजन व्यवस्था में दिक्कत हो रही है या भोजन मंदिर प्रबन्धक ने डयूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से विनम्र अपील की है अन्नक्षेत्र के कर्मचारी सेवादारों ड्यूटी पर आने दें जिससे हम सुचारू रूप से प्रतिदिन भोजन बनवा सकें। महानगर उद्योग व्यापार समिति द्वारा  भ्रमण कर गरीब भूखे व असहाय लोगों को 500 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। महमूरगंज , लक्सा, गोदौलिया, लहुराबीर, नदेसर व कैंट स्टेशन के बीच प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से संस्था के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा महामंत्री अशोक जायसवाल, सुरेश  तुलस्यान, सोमनाथ विश्वकर्मा द्वारा वितरित किया गया । जो संस्था द्वारा 30 मार्च से परिवारिक अनाज पैकेट भी वितरीत किया जाएगा जो एक सप्ताह के लिये पर्याप्त है। इस दौरान भोजन बनाने की व्यवस्था की बागडोर मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ,मनीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, आयुष्मान अग्रवाल ,यदु देव अग्रवाल, आनंद जायसवाल उपस्थित थे।

संकट मोचन मंदिर का भोजन वितरण जारी

संकटमोचन मंदिर की ओर से जरूरतमंदों के लिए जारी भोजन का शनिवार को भी किया गया।।मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि सुबह सुसुवाही स्थित मुसहर व मलिन बस्ती में  व शाम को केदारघाट, रीवा घाट गंगा महल घाट , तुलसी, असि घाट की गलियों में भिखारियों व सामने घाट पुल के नीचे जरूरत मन्द 200 मजदूरों को भोजन वितरित किया गया।

आज से वितरित होगा खाद्य सामग्री किट

मदर फार मदर की संस्थापक अध्यक्ष आभा मिश्र व संकट मोचन मंदिर की देखरेख में 29 मार्च रविवार को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक तुलसी घाट पर राशन किट वितरित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.