Move to Jagran APP

Coronavirus News Update : रिकार्ड 2021 सैैंपल की जांच, महज 2.12 फीसद पॉजिटिव

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या अब 979 तक पहुंच गई है। इसमें 458 का इलाज चल रहा है जबकि 30 की मौत हो चुकी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 09:20 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 01:05 PM (IST)
Coronavirus News Update : रिकार्ड 2021 सैैंपल की जांच, महज 2.12 फीसद पॉजिटिव
Coronavirus News Update : रिकार्ड 2021 सैैंपल की जांच, महज 2.12 फीसद पॉजिटिव

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से बुधवार को कोरोना जांच के रिकार्ड 2021 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए। इनमें 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस लिहाज से पिछले 24 घंटों मेें जांच के सापेक्ष महज 2.12 फीसद नए मरीज पाए गए। वहीं पहले से इलाज करा रहे 17 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 979 तक पहुंच गई है। इसमें 458 का इलाज चल रहा है जबकि 30 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 458 हॉटस्पॉट में से 226 रेड जोन, 69 ऑरेंज जोन व 163 ग्रीन जोन में है। वहीं 295 सक्रिय हॉटस्पाट हैं।

loksabha election banner

बुधवार सुबह तक बीएचयू लैब से प्राप्त मिली 162 रिपोर्ट में 11 व शाम तक मिली 1859 रिपोर्ट में 32 सहित 43 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। मंगलवार देर रात दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें चमरूटिया महाल (कचहरी) निवासी 53 वर्षीय पुरुष मरीज शुगर व हाइपरटेंशन से पीड़त थे। नई बस्ती निवासी 32 वर्षीय युवक फेफड़े के संक्रमण से पीडि़त था।

इन इलाकों में मिले संक्रमित

सरायगोवर्धन, रुद्रा टावर सुंदरपुर, नई बस्ती-लक्सा, जानकी बाग कालोनी- लंका, सत्यम नगर कालोनी सामनेघाट, बेनियाबाग, जद्दूमंडी, बड़ी पियरी, ग्वाल दास साहू लेन गोलघर, कश्मीरीगंज, भगवानपुर, रामापुरा, खोजवा गांधी चौक, रजबी गली फाटक शेख सलीम, गायत्री नगर कालोनी व रोहित नगर लंका, आवास विकास कॉलोनी पांडेयपुर, कैलाश सरोवर मंदिर, नगवां मस्जिद पुलिस चौकी बीएचयू, सुंदरपुर दशमी रामलीला मैदान, एनडीजी हॉस्पिटल बीएचयू, सुंदरपुर, न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू, संजय अपार्टमेंट चौकाघाट, तिलभांडेश्वर पार्क के पास, श्रीकृष्णा विहार कॉलोनी कंचनपुर कंदवा, गायघाट, सरायनंदन, रानीपुर, औरंगाबाद, सरायनंदन, लंका, बड़ी पटिया जानकीनगर, चुरामनपुर मल्होत्रा नगर, दीनदयाल हॉस्पिटल रोड व बड़ी पियरी। इन 26 क्षेत्रों को नया हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। वर्तमान में 458 हॉटस्पॉट में से 226 रेड जोन, 69 ऑरेंज जोन व 163 ग्रीन जोन में है। वहीं 295 सक्रिय हॉटस्पाट हैं।

पांच कोरोना विजेता प्लाज्मा डोनेशन को हुए तैयार

कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू किए जाने की पहल के तहत बुधवार को पांच नए कोरोना विजेताओं ने प्लाज्मा डोनेट करने की सहमति प्रदान की। इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सचिव एसीएमओ डा. संजय राय ने बताया कि जनपद में अब तक 28 कोरोना विजेता प्लाज्मा डोनेट करने को सामने आ चुके हैं। पांच नए प्लाज्मा डोनर में दो स्वास्थ्यकर्मी, एक पुलिसकर्मी व दो नागरिक शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.