Move to Jagran APP

Coronavirus Varanasi City News Update : वाराणसी में 145 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलेे, 58 की अब तक मौत

वाराणसी में शुक्रवार कोरोना वायरस के 145 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं 29 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 31 Jul 2020 09:21 AM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2020 12:59 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : वाराणसी में 145 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलेे, 58 की अब तक मौत
Coronavirus Varanasi City News Update : वाराणसी में 145 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलेे, 58 की अब तक मौत

वाराणसी, जेएनएन। गुरुवार को सायं से शुकवार तक बीएचयू लैब से प्राप्त 239 रिपोर्ट में से 39 तथा सायं तक प्राप्त 1351 रिपोर्ट में से 106 सहित कुल प्राप्त 1590 रिपोर्ट में से 145 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 29 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। वही शुक्रवार को माधोपुर सिगरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष एवं नई बस्ती हुकूलगंज निवासी 51 वर्षीया महिला सहित दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

loksabha election banner

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 2767 हो गया है। जबकि 1103 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1606 है। जबकि 58 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

जनपद के इन इलाकों में मिले नए संक्र‍मित कोरोना मरीज

आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः कचहरी मेडिकल यूनिट, जिलाधिकारी आवास, वाराणसी सदर बाजार कैंट, विराट कांप्लेक्स नाटी इमली, तेवर बिछलपुर सीएचसी हरहुआ थाना चोलापुर, चेतगंज, हनुमान घाट, कौशल नगर शिवपुर, कोतवाली महिला पुलिस थाना, बीएचयू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव, डीपीएमयू केदार नगर कॉलोनी सुंदरपुर, रमाकांत नगर पिशाचमोचन, संतपुरम कॉलोनी दौलतपुर पांडेपुर, सुंदरपुर लंका, डीएलडब्लू, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा, जगतगंज, चेतगंज लहुराबीर, शिवदासपुर ब्लॉक रोड मंडुवाडीह, लंका, विनायक कॉलोनी, बजरंग नगर कॉलोनी अशोकपुरम डाफी थाना लंका, गरखरा, सोनबरसा सेवापुर, चंदूआ छित्तूपुर, डीएलडब्ल्यू मंडुवाडीह, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, असतफ नगर थाना लक्सा, स्वास्तिक गार्डेनिया शिवपुर, यूपीएचसी अशफाक नगर, सुद्धिपुर थाना शिवपुर, उसरपुरवा थाना शिवपुर, जंद्दूमंडी थाना लक्‍सा, सरायनंदन खोजवा, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल भेलूपुर, रामकृष्ण मिशन थाना लक्शा, नरिया, विवेक नगर लंका, नदेसर, सुसुवाही, पहलूपूरा, बीडीए कॉलोनी विनायका बड़ी गैबी, अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया, बुलानाला, शिवपुरी, सुंदरपुर, कनियार बड़ागांव, सिगरा, सेंट्रल जेल, सुश्रुत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बीएचयू लंका, पैराडाइज स्कूल भगवानपुर, पापुलर हॉस्पिटल केंपस थाना मंडुआडीह, स्टूडेंट हेल्थ सेंटर बीएचयू, नई बस्ती चोलापुर कामायनी कॉलोनी पिशाचमोचन, भवानीपुर थाना शिवपुर, कटहलगंज, जख्नी, असावरी, जमुआ, भीमचंडी, कोरौत, शाहावबाद, हरी नगर कॉलोनी छित्तूपुर, एलडी गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी महमूरगंज, पांडेपुर, विनायका बड़ी गैबी सिद्धि विनायक अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 106, मान मंदिर थाना दशाश्वमेध, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, केएम टेलिफोन कॉलोनी चदूआ छित्तूपुर, सलारपुर थाना सारनाथ, सिहावीर गोलाघाट रामनगर भीटी, अशोक कुमार कॉलोनी मीरापुर बसही, ताड़ी बाजार, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन ऐठा, आरकेएम हॉस्पिटल, अनौला थाना कैंट, छपरा बिहार, सोमा रूडी अमरा बाईपास, जमाण्ड भवन हरिश्चंद्र घाट, यात्री नगर सामने घाट, कामायनी कॉलोनी लल्लापुरा, इंद्रपुर पोखरा, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी, सिटीलाइन बीएचयू, हुकूलगंज, हबीबपुरा थाना चेतगंज, असिला थाना फूलपुर, पिड्रा थाना फूलपुर, हीरापुर हाथी बाजार, जयप्रकाश नगर थाना सिगरा, न्यू कॉलोनी सीवी मार्ट के पास ककरमत्ता सुंदरपुर, कॉटन मिल कॉलोनी चौकाघाट, हबीबपूरा यूपीएससी लल्लापुरा, सूर्या कांप्लेक्स फेज-2 क्लिनिक महमूरगंज, मदर टेरेसा आश्रम शिवाला घाट, गांधीनगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, सिंधु नगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, नाटी इमली, लहरतारा थाना मंडुआडीह, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, रमरेपुर पांडेपुर, खजूरी अर्दली बाजार, लालपुर, फूलपुर, शिवपुर, कैंट, भेलूपुर, सिगरा, महमूरगंज एवं लहरतारा के हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.