Move to Jagran APP

Live Coronavirus Varanasi city news Update : 182 नये कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1755

बीएचयू लैब से प्राप्त 2759 रिपोर्ट में से 182 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1755 है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 09:37 AM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2020 10:38 PM (IST)
Live Coronavirus Varanasi city news Update : 182 नये कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1755

वाराणसी, जेएनएन। शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 421 रिपोर्ट में से 117 तथा सायं तक प्राप्त 2338 रिपोर्ट में से 65 सहित कुल प्राप्त 2759 रिपोर्ट में से 182 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वही कोरोना का इलाज करा रहे 32 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। जबकि खोजवां बाजार चित्तूपुर महमूरगंज निवासी 70 वर्षीय एक मरीज की मृत्यु हो गई है।

loksabha election banner

इस प्रकार वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 2949 हो गया है। जबकि 1135 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1755 है। जबकि 59 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः अमरावती कॉलोनी सुंदरपुर, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, सराय नंदन खोजवां, आरपीएफ बैरक ककरमत्ता, खोजवा बाजार छित्तूपुर महमूरगंज, अमलया लहरतारा, आईजी ऑफिस, एसएसपी कैम्प हाउस, शिवपुरवा, भोजूबीर, चौधरी जनरल स्टोर न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, साकेत नगर, करिया घाट, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही, चित्तूपुर, दारानगर, संकुल धारा पोखरा खोजवा, जल्लापुर जंसा, राजातालाब, कृष नगर सामनेघाट लंका, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, नरिया प्रभावती भवन, चौक, नेवादा सुंदरपुर, रत्नेश्वर, निरवा, हीरापुरा, डिघिया बड़ी बाजार जेतपुरा, मदर टेरेसा आश्रम शिवाला घाट, पीएससी पिंडरा धरमालपुर बड़ागांव, मल्हाद, जखनी, शिवपुर, पहड़िया, दुर्गाकुंड, अर्दली बाजार, कोतवाली, रोहनिया, चौबेपुर, दशाश्वमेध, कैंट, चित्तूपुर, सारनाथ, रामनगर, मंडुवाडीह, लालपुर, टकटकपुर, विश्वनाथपुर, ऐडे, नेपाली बाग शिवपुर, लालपुर पांडेपुर, सिगरा, एचबीसीएच, राजेंद्र विहार कॉलोनी, चदूआ छित्तूपुर, संसार नर्सरी के पास मंडुवाडीह सुल्तानपुर, करधना, फूलपुर, तहसील पिंडरा, मंझवा, सोनारपुर, जमानिया डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर, सिकरौल, पूरा रघुनाथपुर, गंगापुर, मेहंदी गंज, टोंडरपुर राजातालाब, आवास विकास कॉलोनी दौलतपुर पांडेपुर, सुल्तानपुर रामनगर, शिवपुरवा महमूरगंज छित्तूपुर, शिवाजी नगर कॉलोनी रानीपुर छित्तूपुर, गीता भवन आनंद नगर कंदवा चितईपुर, मीराबाग, छित्तूपुर, महमूरगंज, पांडेपुर, हरि नगर कॉलोनी चंदुवा छित्तूपुर, सिंडिकेट बैंक, आशुतोष नगर सराय नंदन छित्तूपुर, गोकुल नगर कॉलोनी महमूरगंज, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, महावीर विहार रथयात्रा, नवापुरा, परमानंदपुर शिवपुर, सब्जी मंडी कमच्छा भेलूपुर, तरना थाना शिवपुर, एस के यादव महमूरगंज, भोगावीर लंका, कांशीराम आवास शिवपुर, माधोपुर एएनओ पुलिस, शाह भवन दुर्गाकुंड रोड महमूरगंज छित्तूपुर, मिसिर पोखरा, गैलेक्सी हॉस्पिटल, हरतीरथ विशेश्वरगंज, सुंदरपुर, बैंक कॉलोनी महमूरगंज, गढवा, वार्ड नंबर 6 सदर बाजार थाना कैंट, सेंट्रल जेल, रॉयल रीजेंसी महमूरगंज, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, अमौत, एडिशनल पीएचसी दादूपुर, हनुमान घाट भेलूपुर, लंका थाना, भदैनी नगवा, वरुणा पुल, ताराधाम कॉलोनी तुलसीपुर तथा अंधरापुल सदर बाजार के रहने वाले हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.