Move to Jagran APP

मुंशी जी की लमही में जयंती समारोह, प्रेमचंद के किरदार आयोजन में हुए जीवंत Varanasi news

प्रेमचंद की जयंती के मौके पर उनकी जन्‍मस्‍थली लमही स्थित प्रेमचंद स्मारक में साहित्य सेवियों की जुटान हुर्इ तो सा‍ंस्‍कृतिक आयोजनों के जरिए जयंती समारोह ने भी रंग जमाया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 11:16 AM (IST)Updated: Wed, 31 Jul 2019 09:57 PM (IST)
मुंशी जी की लमही में जयंती समारोह, प्रेमचंद के किरदार आयोजन में हुए जीवंत Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन की ओर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आयोजित लमही महोत्सव के दूसरे दिन उनकी जन्म स्थली लमही में उनकी कई रचनाओं का नाट्य मंचन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन व उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। इसमें काशी के वरिष्ठ सहित्यकार एवं समाजसेवियों की भी सहभागिता रही। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वरिष्ठ सहित्यकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इनमे प्रो. सदानन्द शाही, प्रो. सुरेंद्र प्रताप, डॉ. मुक्ता, प्रो. श्रद्धानन्द, डॉ. गया सिंह, डॉ. अत्रि भारद्वाज, डॉ. इंदींवर शामिल थे।
 

loksabha election banner

लमही महोत्सव का उदघाटन करते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद के सभी पाठकों- प्रशंसको के लिये इस स्थान को साहित्यिक तीर्थ स्थल के रूप मे विकसित किया जाना ही उनकी स्मृति के प्रति सच्ची सेवा होगी जिससे पर्यटन को भी लाभ होगा।
  
 जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने  लमही गांव को गोद लेने की घोषणा की। कहा इस ग्राम को शहरीकरण से बचाना होगा। साथ ही इस ग्राम को हर आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराना भी हमारा संकल्प है जिससे हर आने वाला अतिथि इस ग्राम के मूल स्वरूप के दर्शन कर सके एवं मुंशी की जीवन शैली का भी स्मरण कर सके। उन्होंने आह्वान किया कि जो साहित्यकार भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं अपने सुझाव और योगदान दें। कहा कि लमही के प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखा जाएगा जहां की गलियों, खेत खलिहानों और गांव के परिवेश से प्रेरणा लेकर वे इतने महान  लेखक बने और जीवन के विविध रूपों का वास्तविक चित्रण किया। जिसने  मुंशी प्रेमचंद की  रचनाएं नहीं पढीं  वह भारतीय संस्कृति से रूबरू नहीं हुआ। उन्होंने मुंशी प्रेमचंद और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान लोगों भूमि पर आकर अपने आपको धन्य महसूस किया।

लमही को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा

लमही को एक ऐसा पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की जहां पाठकों, दर्शकों व पर्यटकों का आना-जाना बना रहे। उन्होंने प्रतिबद्धता जाहिर की कि  हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम स्मारक भवन को वृहद रूप देकर म्यूजियम के रूप में विकसित कर सकें। मुंशी प्रेमचंद की जन्म स्थली को विश्व पटल पर लाने का प्रयास किया जाएगा। आगामी लमही महोत्सव से पहले संस्कृति विभाग द्वारा एक बड़ा संग्रहालय बनाया जायेगा जिसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। स्थानीय लोगो को सकारात्मक सोच और उत्साह के साथ कार्य करने की सलाह दी। साथ ही "बड़ी परेशानी है भाई" हंस पब्लिकेशन की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने लमही के लेखपाल और सचिव को तालाब के  सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रोबेशनर आईएएस विक्रमादित्य सिंह मलिक को निर्देशित किया कि वहां के भवन पर रुफटाप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने तथा सोख्ते गड्ढे और जल संरक्षण के समस्त कार्य कराने की पड़ताल कर लें।
          आयोजन समिति की ओर से कमिश्नर एवं जिलाधिकारी को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर  क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के प्रभारी डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने अभिनन्दन किया। महोत्सव में मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं पर आधारित विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। जिसमें मुक्ति धन- फादर आनंद, गोदान- सलीम राजा , धिक्कार- वीणा आनंद, मैकू प्रेमचंद नव चेतना मंच आदि मुख्य रूप से रहें। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गायन/वादन के क्रम में शहनाई वादन- दुर्गा प्रसन्ना, बिरहा- मन्नू यादव, लोकगीत गायन- सीमा पटेल की मनोरम प्रस्तुतियां रही। प्रेमंचद जी की साहित्यक कृतियों से सम्बन्धित चित्रों की प्रदर्शनी उनके पैतृक आवास में लगाई गयी जिसका उद्घाटन आयुक्त, वाराणसी मण्डल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. हीरालाल, प्रो. विजय सिंह, विनय कुमार सिंह, अजय गुप्ता,अतुल सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में कला एवं साहित्य प्रेमी तथा स्थानीयजन उपस्थित रहे। संचालन प्रो. रामसुधार सिंह एवं डाॅ. प्रीतेश आचार्य ने किया।
लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
 मुंशी प्रेमचंद लमही महोत्सव के अंतर्गत कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया गया जिसमें संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा 12 की छात्रा प्रगति राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमलापति बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा मुस्कान मिश्रा दूसरा स्थान, दुर्गा चरण बालिका इंटर कॉलेज कक्षा 12 रूपाली जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा संत अतुलानंद के कक्षा 9 के सुधांशु सिंह एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कक्षा 10 की छात्रा निवेदिता श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इन सभी चयनित छात्राओं को एक अगस्त को लमही में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्नातक/स्नाकोत्तर स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में धीरेंद्र महिला महाविद्यालय की छात्रा सरिता वर्मा प्रथम, जीवनदीप महाविद्यालय के छात्र अनुभव शर्मा दूसरे, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर की छात्रा मीनाक्षी तृतीय तथा बीएचयू के अनिल कुशवाहा एवं श्रद्धा दुबे को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.