Move to Jagran APP

शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 20 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक खबर में जानिए के आपके शहर ए बनारस में दिनांक 20 अक्टूबर 2019 रविवार को कब कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 07:54 AM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 07:54 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 20 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 20 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक खबर में जानिए के आपके शहर ए बनारस में दिनांक 20 अक्टूबर 2019, रविवार को कब, कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

loksabha election banner

पिंकथान दौड़ : पिंकथान महिला दौड़ का शुभारंभ, सिगरा स्टेडियम में सुबह 7 बजे। 

संकल्प यात्रा : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी संकल्प यात्रा, सिगरा स्थित तिलक जी की प्रतिमा से सुबह 10.30 बजे।

भजन : हनुमत कूपा परिवार की ओर से भजन एवं हरिनाम संकीर्तन, कमच्छा स्थित बाबा घृष्मेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुबह 11 बजे।

माइक शो : राह : एक बात अधूरी है, की ओर से ओपेन माइक शो, रथयात्रा क्रासिंग स्थित रसना फैमिली रेस्टोरेंट में सुबह 11 बजे। 

उद्घाटन :  65वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन, डीएवी इंटर कालेज में सुबह 11 बजे।

उद्घाटन : अपना घर आश्रम वाराणसी में अनाथ महिला आश्रय स्थल का उद्घाटन, सामनेघाट-गढ़वाघाट मार्ग पर मलहिया स्थित आश्रम में दोपहर 3 बजे।

जुलूस : चेहल्लुम का ताजिया व अलम जुलूस, दशाश्वमेध के सदानंद बाजार स्थित इमाम चौक से दोपहर 2 बजे।

डांडिया : स्वावलंबी महिला व्यापार संगठन वाराणसी की ओर से दीपोत्सव व डांडिया, विशेश्वरगंज स्थित होटल त्रिदेव में शाम 4 बजे।

संगोष्ठी : रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से संगोष्ठी, मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में शाम 4 बजे। 

बैठक : पूर्वांचल राज्य बनाओ एकता महासम्मेलन की बैठक, कचहरी स्थित डा. आंबेडकर चौराहा पर शाम 5.30 बजे। 

उत्सव : खत्री मित्र मंडल की ओर से उमंगोत्सव एवं रंगारंग कार्यक्रम, महमूरगंज स्थित सगुन लान में शाम 7 बजे। 

प्रतियोगिता : रीजनल राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, बीएचयू स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में सुबह 10 बजे।

प्रतियोगिता : मानव एकेडमी आफ मार्शल आटर््स और वाराणसी स्पोटर््स क्लब की ओर से कराटे प्रतियोगिता, लहरतारा स्थित कृष्ण मोहनी विद्या मंदिर में सुबह 10 बजे। 

प्रतियोगिता : महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की ओर से पूर्वांचल मेहंदी प्रतियोगिता, राजातालाब स्थित हीरा एंड सन्स कटरा में सुबह 11 बजे।

कुश्ती दंगल : चोलापुर के शिवरामपुर डुहिया में विराट कुश्ती दंगल, दोपहर 1 बजे।

शिविर : फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से छायाकार के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दुर्गाकुंड के कबीरनगर स्थित आई मेड हेल्थ केयर में सुबह 9 बजे।

शिविर : बीएनआई वाराणसी एवं किडनी फाउंडेशन की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, प्राथमिक विद्यालय सरैया में सुबह 9.30 बजे।

शिविर : भारत विकास परिषद वरुणा की ओर से निश्शुल्क बाल रोग परामर्श शिविर, महमूरगंज स्थित सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में सुबह 11 बजे।

शिविर : इसरा की ओर से स्पेशल हज कैंप-2020 के लिए निश्शुल्क हज फार्म वितरण, पुलिस लाइन स्थित मस्जिद दायम खां में दोपहर 12 बजे। 

शिविर : स्व. शिवराज सिंह मेमोरियल सोसाइटी की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर, लालपुर स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में दोपहर 12 बजे।

मेगा इवेंट : कैरियर लांचर की ओर से कैट टू-99 विषयक मेगा इंवेट, बीएचयू स्थित केएन उडप्पा सभागार में दोपहर 1 बजे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.