Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव 2019 : बनारस ने किया मतदान से निराश, महज 56.97 फीसद ही पड़े वोट

मतदाता जागरूकता अभियान की तमाम कोशिशों के बीच काशीवासियों ने निराश किया। लोकतंत्र के महापर्व में काशी फ‌र्स्ट डिवीजन से पास नहीं हो सकी।

By Edited By: Published: Mon, 20 May 2019 09:12 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 09:13 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : बनारस ने किया मतदान से निराश, महज 56.97 फीसद ही पड़े वोट
लोकसभा चुनाव 2019 : बनारस ने किया मतदान से निराश, महज 56.97 फीसद ही पड़े वोट

वाराणसी, जेएनएन। मतदाता जागरूकता अभियान की तमाम कोशिशों के बीच काशीवासियों ने निराश किया। लोकतंत्र के महापर्व में काशी फ‌र्स्ट डिवीजन से पास नहीं हो सकी। वर्ष वर्ष 2014 के आंकड़े को भी बनारस छू नहीं सका। जिला प्रशासन से लेकर तमाम समाजसेवी संगठनों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मॉडल पोलिंग बूथ, पिंक बूथ, सेल्फी प्वाइंट, बच्चों के लिए मतदान केंद्र पर खेलकूद की व्यवस्था कराई थी। सभी कोशिशों के बाद भी निर्वाचन कार्यालय की खामियां, मतदाताओं की उदासीनता व मौसम की बेरूखी के चलते सात लाख 76 हजार 574 मतदाता घरों से नहीं निकले।

loksabha election banner

इन मतदाताओं की उदासीनता के चलते शहर साठ फीसद मतदान के ख्वाब से दूर ही रह गया। लेकिन ग्रामीण महिलाओं की बात की जाए यहां शहरी महिलाओं की तुलना में झूम कर घरों से निकलीं और केंद्रों तक पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मौसम की तल्खी ने भी इनका रास्ता रोकने में नाकमयाब साबित हुआ। हालांकि सभी बूथों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी जिससे मतदाओं को कोई परेशानी न हो।

आंकड़ों पर एक नजर- कुल विधानसभा - 05

- कुल मतदाता 1804635

- कुल पुरूष मतदाता 996814

- कुल महिला मतदाता 807821

- अन्य 118

-कुल मत पड़े- 1028061

विधानसभावार स्थिति

शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-403970 पुरुष मतदाता-222400 महिला मतदाता-181570 अन्य-40 मतदान प्रतिशत- 54.71 इतने मत पड़े- 221015

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-296494 पुरुष मतदाता-164901 महिला मतदाता-131593 मतदान प्रतिशत- 58.16 मत पड़े- 172449

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता- 341090 पुरुष मतदाता-189939 महिला मतदाता-151151 मतदान प्रतिशत- 58.12 मत पड़े- 198235

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-331168 पुरुष मतदाता-180379 महिला मतदाता-150789 मतदान प्रतिशत- 63.39 मत पड़े- 209938

कैंट विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता-431913 पुरुष मतदाता-239195 महिला मतदाता-192718 मतदान प्रतिशत- 52.42 मत पड़े- 226424

2014 में मतदान प्रतिशत

रोहनिया- 59.91 प्रतिशत

उत्तरी- 55.33 प्रतिशत

दक्षिणी- 60.78 प्रतिशत

कैंट- 55.81 प्रतिशत

सेवापुरी-60.80 प्रतिशत

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.