Move to Jagran APP

मिल्लत के दस्तरख्वान पर सजा तहजीब का इफ्तार, सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन

पीलीकोठी स्थित लॉन में बुधवार को जमीअतुल अंसार की ओर से सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।

By Edited By: Published: Wed, 22 May 2019 09:44 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2019 09:46 PM (IST)
मिल्लत के दस्तरख्वान पर सजा तहजीब का इफ्तार, सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन
मिल्लत के दस्तरख्वान पर सजा तहजीब का इफ्तार, सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। पीलीकोठी स्थित लॉन में बुधवार को जमीअतुल अंसार की ओर से सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। इसमें धर्मगुरुओं संग जिला प्रशासन व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर काशी की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती दी। आदमपुर थाने के ठीक बगल से गुजरती हुई गली में शाम को अचानक चहलकदमी बढ़ने लगी। टोपी लगाए रोजेदार गली के नुक्कड़ पर त्रिपुंड, तिलकधारी अतिथियों का इस्तकबाल करते नजर आए तो वहीं अन्य धर्मावलंबियों का भी खैरमकदम किया। सड़क से महज 100 मीटर की दूरी पर हाजी बशीर परिसर में इफ्तार के लिए मिल्लत का दस्तरख्वान सजा।

loksabha election banner

हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई, आपस में हैं भाई-भाई' की कहावत को चरितार्थ करते हुए सभी एक साथ बैठे। अजान की सदा सुनते ही रोजेदारों ने खजूर खाकर अपना रोजा खोला। सर्वधर्म समभाव की परिकल्पना को साकार करते हुए सभी ने रोजेदारों का साथ दिया और काशी की अमिट गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान को पुख्ता किया। मगरिब की नमाज मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने अदा कराई। गुरुवार को चुनाव परिणाम के मद्देनजर सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। साथ ही मुल्क की सलामती, तरक्की, अमनो-आमन की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा. रियाज अहमद, महासचिव इशरत उस्मानी सहित इरफान अहमद, जुल्फिकार अहमद, अतीक अंसारी, अनवर जमाल आदि थे।

इनकी रही विशेष उपस्थिति : संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र, हज कमेटी के सदस्य डा. इफ्तिखार अहमद जावेद, मैत्री भवन के निदेशक फादर डा. चंद्रकांत, गुरुद्वारा नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी भाई धर्मवीर सिंह, जामिआ मजहरुल उलूम प्रबंध समिति के अध्यक्ष खलीकुज्जमां, सर सय्यद सोसायटी के महासचिव हाजी इश्तियाक अहमद, नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक हाजी मकबूल हसन, बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन, पांचों के सरदार हाजी अली अहमद, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, जमीअत उलमा (अरशद मदनी) के मौलाना अब्दुज्जाहिर कासमी, अब्दुल बासित, जमीअत उलमा (महमूद मदनी) के मौलाना अबू शहमा कासमी, हाफिज ओबैदुल्लाह, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, पूर्व विधायक अजय राय, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, उपभोक्ता मंच के संयोजक कमलेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र विक्रम सिंह, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के किशन जायसवाल, ह्यूमन सर्विसेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. अरसलान अहमद, अब्दुल्लाह खान, डा. रियाज अहमद, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद शरीफ, मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, मुफ्ती जियाउल इस्लाम कासमी, मुफ्ती तनवीर कासमी, अखलाक अहमद, जलालुद्दीन अंसारी, शाबानुल मुअज्जम, हाजी मोहम्मद इमरान आदि थे।

रोजेदारों संग व्यापारियों ने किया इफ्तार  : बांसफाटक स्थित जालान सिंथेटिक्स में बुधवार को सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें रोजेदारों संग व्यापारी व पुलिस प्रशासन के लोगों ने शिरकत की। इससे पूर्व केशव जालान ने कहा कि इफ्तार में सभी वर्ग की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि हमारे दिलों में मोहब्बत और एक-दूसरे का आदर कायम है। इस अवसर पर पारस बर्मन, अभिषेक जालान सहित बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सरदार हाजी मुख्तार महतो, निधि देव, विजय द्विवेदी, प्रभात जेटली, पुनीत पाठक, मनोज चौबे, आनंद त्रिपाठी, गौरीशंकर शर्मा, फजल खान, नीरज गुप्ता आदि थे।

मस्जिद खरबूजा शहीद में खत्म तरावीह : शहर की अधिकांश मस्जिदों में पहले दौर की मुकम्मल तरावीह का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार की रात नदेसर स्थित मस्जिद खरबूजा शहीद में मौलाना मोहम्मद असअद ने मुकम्मल तरावीह कराई। इसके बाद जहां देश में अमन-चैन व तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई, वहीं नमाजियों की ओर से हाफिज का सम्मान किया गया। इस दौरान गुलपोशी करते हुए उन्हें नजराना भी पेश किया गया। इस अवसर पर मस्जिद के इमाम मौलाना शकील अहमद, मुतवल्ली शमशुद्दीन उर्फ बाबू भाई, इम्तियाज अहमद, मुन्ना-सोनू पंप वाले, अब्दुल अजीज, चुन्नू घोड़ा वाले आदि थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.