बीएचयू में आठ सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू, वाराणसी व गाजीपुर के कोरोना पाजिटिव की सैंपल डाली गई मशीन में
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्राेन की पुष्टि के लिए के लिए जांच शुरू हो गई है।आइएमएस (चिकित्सा विज्ञान संस्थान) बीएचयू स्थित एमआरयू लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सोमवार को आठ सैंपल मशीन में लगाए दिए गए। इसमें वाराणसी व गाजीपुर के चार-चार कोरोना पाजिटिव लोगों के सैंपल शामिल है।